Editor: Vinod Arya | 94244 37885

APTICON-2024: डा गौर विश्वविद्यालय की प्रो अस्मिता गजभिये पाटिल को फार्मास्यूटिकल रसायन विज्ञान में अनुसंधान उत्कृष्टता के लिए एपीटीआई पुरस्कार से सम्मानित

APTICON-2024: डा गौर विश्वविद्यालय की प्रो अस्मिता गजभिये पाटिल को फार्मास्यूटिकल रसायन विज्ञान में अनुसंधान उत्कृष्टता के लिए एपीटीआई पुरस्कार से सम्मानित


तीनबत्ती न्यूज : 01 अक्टूबर ,2024

सागर. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर की प्रोफेसर अस्मिता गजभिये-पाटिल, डीन, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी को उत्कल यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर (उड़ीसा) (Utkal University, Vani Vihar, Bhubaneswar, Odisha ) में आयोजित एपटीकॉन- 2024   (Association of Pharmaceutical Teachers of India (APTICON-2024) में फार्मास्यूटिकल रसायन विज्ञान में अनुसंधान उत्कृष्टता के लिए एपीटीआई का प्रोफेसर एल.वी.जी. नारगुंड पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उनकी समर्पित अनुसंधान गतिविधियों और फार्मास्यूटिकल रसायन विज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया।

यह भी पढ़ेSagar : कलेक्ट्रेट परिसर में महिला ने की आग लगाने की कोशिश : मार्कशीट में जाति बदलवाने पहुंची थी जनसुनवाई में ▪️ 12 साल से अतिथि शिक्षक : नही दे पा रही है पात्रता परीक्षा

इस उपलब्धि पर प्रोफेसर अस्मिता गजभिये को विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता तथा प्रशासनिक अधिकारियो सहित विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. उमेश पाटिल, प्रो. वंदना सोनी, प्रो. सुशील, तथा सेवानिवृत्त प्रो. वी. के. दीक्षित, प्रो.एन. के. जैन, प्रो.एस. पी. व्यास, प्रो.संजय जैन, प्रो. कोहली, प्रो.अभय सिंघई, प्रो.जी. पी. अग्रवाल के साथ-साथ गैर-शिक्षण विभाग के कर्मचारियों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि उनकी यह उपलब्धि न केवल संस्थान का नाम रोशन करती है, बल्कि विश्वविद्यालय के मिशन को आगे बढाने में उत्प्रेरक का कार्य करते हुए छात्रों को उत्कृष्ट अनुसंधान के लिए प्रेरित करने का कार्य भी करती है।

प्रोफेसर गजभिये की यह सफलता फार्मास्यूटिकल रसायन विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान को प्रोत्साहित करेगी और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मार्गदर्शक बनेगी।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive