यूरेशिया कूड़ो कप के लिए भारतीय कूडो टीम आर्मीनिया रवाना: एमपी के 6 खिलाडी भारतीय टीम मे , जिनमे सागर के 4 खिलाड़ी शामिल

यूरेशिया कूड़ो कप के लिए भारतीय कूडो टीम आर्मीनिया रवाना: एमपी के 6 खिलाडी भारतीय टीम मे , जिनमे सागर के 4 खिलाड़ी शामिल 


तीनबत्ती न्यूज : 18 अक्टूबर ,2024

सागर : अरमेनिया मे कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन द्वारा आयोजित यूरेशिया कूडो कप मे 26 भारतीय कूडो खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैँ जिसमे मध्यप्रदेश कूडो एसोसिएशन के 6 खिलाड़ी टीम मे शामिल हैँ। इसमें से 4 खिलाड़ी सागर के हैँ।

कूडो एसोसिएशन ऑफ़ मध्यप्रदेश के चेयरमैन विधायक शैलेन्द्र जैन ने बताया की कूडो एसोसिएशन प्रदेश का एकमात्र ऐसा एसोसिएशन है जिसका मुख्यलाय सागर है। प्रदेश मे कूडो की शुरुआत सागर से ही हुई थी और लगातार सागर के खिलाड़ी कूडो खेल मे नये नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैँ। सागर मे ही अभी तक एस जी एफ आई कूडो के 4 नेशनल आयोजित हो चुके हैँ। सागर के ही मोहम्मद सोहैल खान इनकम टैक्स डिपार्टमेंट मुंबई मे  स्पोर्ट्स कोटे से इनकम टैक्स अधिकारी बन चुके हैँ।

राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं मे सागर के खिलाड़ी बहुत अच्छा प्रदार्शन कर रहे हैं। सागर से यूरेशिया कूडो कप मे मोहम्मद सोहेल खान, अपूर्व सेन, उत्कर्ष पटेल एवं वैष्णवी सिंह भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। ह प्रतियोगिता 19 से 21 अक्टूबर 2024 तक अरमेनिया की राजधानी येरवन मे आयोजित हो रही है।खिलाडियों के उज्जवल भविष्य के लिए मध्यप्रदेश कूडो एसोसिएशन के चेयरमैन शैलेन्द्र जैन, प्रेजिडेंट डॉ मोहम्मद ऐजाज़ खान, उपाध्यक्ष डॉ नईम खान, सचिव हरिकांत तिवारी, कोषाध्यक्ष नीरज यादव, टेक्निकल डायरेक्टर हर्षित विश्वकर्मा, राजेंद्र धवलपुरी, जॉइंट सेक्रेटरी चंद्रकांत अलदक, आमिर खान,प्रशिक्षक  शुभम राठौर, मेघा भोजक, अजय पटेल आदि ने शुभकामनायें दीं।

__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 





Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive