पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने 53.68 लाख के विकास कार्यों का किया लोकार्पण
▪️खुरई में 25 करोड़ की आठ सड़कों के निर्माण कार्य की मिली मंजूरी
तीनबत्ती न्यूज : 25 अक्टूबर ,2024
मालथौन। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 50 लाख की लागत से निर्मित नवीन ब्लॉक पब्लिक स्वास्थ्य इकाई व 3.68 लाख की लागत से प्रसूति प्रतीक्षालय का लोकार्पण किया। इस अवसर पर श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि अब यहां विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी जांचे संभव हो सकेंगी।
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य की सुविधाएं क्षेत्र में बढ़ें और क्रमशः बेहतर होती जाएं इसके लिए प्राथमिकता से प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को जानकारी है कि यहां पहले पुराना भवन था जो काफी पुराना और जीर्ण शीर्ण हो गया था। इसे अब नए भवन के रूप में स्वीकृत कराया गया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल के इस नए भवन में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां समस्त डॉक्टर्स, बीएमओ और स्टॉफ के क्वाटर्स बने हैं। सभी क्षेत्र वासियों को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं समय पर मिल सकें इसके लिए आधुनिक मशीनों के साथ साथ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यहां पर जगह की कमी होने के चलते 50 लाख की लागत से नवीन भवन स्वीकृत कराया गया। यहां सड़क एवं पार्क भी नहीं था। हमने यहां निरंतर कार्य करते हुए सड़क के साथ ही पार्क एवं स्ट्रीट लाइट लगवाई जिससे मरीजों और उनके परिजनों को बैठने में कोई असुविधा न हो।
उन्होंने बताया कि खुरई स्वास्थ्य केंद्र में चार एंबुलेंस देने के साथ ही मालथौन स्वास्थ्य केंद्र के लिए भी दो एंबुलेंस दिए हैं। विभिन्न प्रकार की जो भी टेक्नोलॉजी एवं नई-नई मशीनें आ रही हैं, उसका लाभ हमारे क्षेत्र की जनता को मिल सके इसके लिए मैं लगातार प्रयास कर रहा हूं। यहां ब्लड बैंक भी शुरू कराया है। बाकी की जो भी व्यवस्था, सुविधा और निर्माण की जरूरत होगी उसे भी हम समय-समय पर पूरा करेंगे। स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ इमरजेंसी में भी उनको स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधाएं यहीं उपलब्ध हो सकें।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेन्द्र सिंह दरी, गोविंद सिंह, राव राजा राजपूत, बलवीर सिंह, सिरनाम सिंह, रामकुमार बघेल, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, बादाम सिंह, आशीष पटैरिया, गोविंद पटैरिया, मुनब्बर खान, सचिन गुप्ता, संजय मुन्द्रे, विक्रांत गुप्ता, हिमांशु राही, सूर्य प्रताप राजपूत, नवन्यन तिवारी, उपस्थित थे।
यह भी पढ़े : Sagar: कलेक्टर ने किया कलेक्ट्रेट कार्यालय का औचक निरीक्षण : 56 अधिकारी कर्मचारी मिले गैर हाजिर : कारण बताओ नोटिस
25 करोड़ की लागत से बनेंगी सड़के पू: र्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री का आभार व्यक्त किया
खुरई विधानसभा क्षेत्र के लिए मध्यप्रदेश शासन के पीडब्ल्यूडी विभाग ने पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह के प्रस्ताव पर 8 सड़कों के निर्माण की स्वीकृति जारी की है। खुरई विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में बनने वाली ये सभी 8 सड़कें 24.90 करोड़ की लागत से निर्मित होंगी।
पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री श्री राकेश सिंह को खुरई विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों की विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजे थे। इनमें से जो आठ सड़कों को पीडब्ल्यूडी विभाग से स्वीकृति मिली है उनमें 426.23 लाख की लागत से खुरई -सिंगपुर मार्ग से बरोदिया बामन-तलापार मार्ग निर्माण, 358.46 लाख की लागत से फोरलेन मार्ग से चनारी मार्ग निर्माण, 444.25 लाख से बीकोर कलां पहले क्रेशर के बाजू से सिमरिया गंभीरिया मुख्य मार्ग रिपटा निर्माण सहित, 432.62 लाख की लागत से बलोप टपरा से बलोप धर्मपुर जनराहो मार्ग निर्माण, 360.57 लाख की लागत से सरखड़ी प्राथमिक स्कूल से सिलारपुर तिगड्डा(बरघाट तिगड्डा) से बरघाट मंदिर तक मार्ग निर्माण, 195.56 लाख की लागत से गोदूविजयपुरा मुख्य मार्ग से झौलसी- इनायतपुर मुख्य मार्ग निर्माण, 159.86 लाख की लागत से मंगूस से परसौन(डबूसा रामछांयरी) मार्ग निर्माण तथा 112.44 लाख की लागत से बरौदिया नौनागिर मार्ग से तोड़ा काछी नौनागिर मार्ग निर्माण के कार्य शामिल हैं।
यह भी पढ़े : महिला सरपंच और उसके पति को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
क्षेत्र के ग्रामीण इलाक़ों की आठ सड़कों के निर्माण कार्य स्वीकृत होने पर पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र की ग्रामीण आबादी को आवागमन के साथ कृषि व व्यापारिक गतिविधियों में भी सुगमता होगी। उनके उत्पाद समय पर और सुरक्षित रूप से बाजारों तक पहुंच सकेंगे। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने इन कार्यों को प्राथमिकता से स्वीकृत करने के लिए खुरई क्षेत्र की जनता की ओर से मुख्यमंत्री डा श्री मोहन यादव और पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह का आभार व्यक्त किया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें