Editor: Vinod Arya | 94244 37885

51 फुट ऊंचे बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का हुआ दहन : जोरदार हुई आतिशबाजी : दर्शको की उमड़ी भीड़

51 फुट ऊंचे बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का हुआ दहन : जोरदार हुई आतिशबाजी : दर्शको की उमड़ी भीड़


तीनबत्ती न्यूज : 12 अक्टूबर ,2024

सागर : नगर निगम द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा पर्व के अवसर पर  राधे-राधे संकीर्तन उपरांत रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन मध्यप्रदेश शासन के केबिनेट मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत के मुख्य आतिथ्य में एवं सांसद श्रीमती लता वानखेडे, विधायक शैलेंद्र जैन , महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, निगम अध्यक्ष  वृंदावन अहिरवार के विशिष्ट आतिथ्य में संभागायुक्त  वीरेन्द्र सिंह रावत , कलेक्टर  संदीप जी आर , जिला पंचायत सीईओ विवेक के वी , निगम आयुक्त राजकुमार खत्री, रिशांक तिवारी ,सूर्यांश तिवारी  जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में पी.टी.सी.ग्राउण्ड पर 51 फुट के रावण के पुतले का दहन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांस्कृतिक कार्यक्रम राधे-राधे संकीर्तन के साथ हुआ उसके बाद रावण के पुतले का दहन किया गया।


_________

देखे : 51 फुट ऊंचे रावण के पुतले का हुआ दहन


_______


यह भी पढ़े सागर नगर निगम में कर्मचारी कल्याण संघ का पहली दफा होंगा मतदान से चुनाव : अध्यक्ष पद के लिए हरेंद्र खटीक सहित 4 उम्मीदवार चुनाव मैदान में


भगवान श्री राम एवं लक्ष्मण की झांकी में उपस्थित कलाकारों की पूजा-अर्चना 

 रावण दहन कार्यक्रम में धनुष -बाण लिए भगवान श्री राम एवं लक्ष्मण के रूप में उपस्थित कलाकारों की  केबिनेट मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत के साथ सभी अतिथियों ने पूजा-अर्चना की तत्पश्चात भगवान श्री राम ने वाण चलाकर बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का विजयदशमी पर दहन किया।


यह भी पढ़ेBJP विधायक बृज बिहारी पटेरिया के इस्तीफा का मामला : टी आई लाईन हाजिर: पीस्टमार्टम रिपोर्ट के एवज में रिश्वत मांगने वाले डॉ दीपक दुबे की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच दल का गठन : डॉक्टर को केसली से हटाया


आतिशबाज़ी ने सबका मन मोह लिया

रावण दहन कार्यक्रम के पहले  प्रारंभ हुई आकर्षक रंग बिरंगी आतिशबाज़ी रावण दहन कार्यक्रम के लगभग 20 मिनट तक होती रही जिसने विशाल जनसमूह का मन मोह लिया।

स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया

 रावण दहन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित  जनसमूह को शहर को स्वच्छ रखने हेतु स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रम स्थल पर जगह- जगह होडिंग ,बैनर लगाए गए तथा लोगों को घर व दुकानों से निकलने वाले कचरे को डस्टबिन में डालने , प्लास्टिक से होने वाले नुकसान तथा कपड़े के थैलों का उपयोग करने के लिए जागरूक किया गया ।



___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive