Editor: Vinod Arya | 94244 37885

चमकता वीनस और क्रिसेंट मून 5 अक्‍टूबर की शाम आकाश में बनायेंगे जोड़ी ▪️ सारिका घारू

चमकता वीनस और क्रिसेंट मून 5 अक्‍टूबर की शाम आकाश में बनायेंगे जोड़ी 

 ▪️ सारिका घारू



तीनबत्ती न्यूज : 04 अक्टूबर ,2024

नवरात्रि  पर 05 अक्टूबर की शाम दक्षिण - पश्चिमी आकाश में सूर्य के अस्‍त होने के तुरंत बाद हंसियाकार चंद्रमा और बिंदी के रूप में चमकता शुक्र जोड़ी सी बनाते दिखेंगे । बिना किसी टेलिस्‍कोप के खाली आंखो से ही दिखने जा रही इस घटना की जानकारी देते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्‍त सारिका घारू ने बताया कि वीनस और मून आपस में सिमटे से 5 डिग्री से कम के अंतर पर होंगे ।  इस नजदीकियों को टेक्‍नीकल रूप से एपल्‍स कहा जाता है ।

सारिका ने बताया कि ये खगोलीय जोड़ी क्षितिज से लगभग 14 डिग्री उपर रहकर धीरे-धीरे नीचे आते जायेंगे । इस जोड़ी को सूर्यास्‍त के बाद 1 घंटे से कुछ अधिक समय तक देखा जा सकेगा । इस समय हंसियाकार चंद्रमा माईनस 9.9 के मैग्‍नीटयूड से चमक रहा होगा तो वीनस माईनस 4 मैग्‍नीटयूड से चमक रहा होगा ।

तो मत चूकिंये किसी खुले स्‍थान से इस मनोहर आकाशीय जोड़ी से साक्षात्‍कार करने के लिये । ध्‍यान रखिये ये सिंदूरी शाम को यह समीपता दिखेगी केवल सीमित समय तक ही ।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive