Editor: Vinod Arya | 94244 37885

यूरेशिया कूडो कप चैम्पियनषिप में 3 स्वर्ण सहित 13 अंतर्राष्ट्रीय पदकों पर भारत का कब्जा ▪️सगर के खिलाड़ियों ने जीते 3 कांस्य पदक

यूरेशिया कूडो कप चैम्पियनषिप में 3 स्वर्ण सहित 13 अंतर्राष्ट्रीय पदकों पर भारत का कब्जा

▪️सगर के खिलाड़ियों ने जीते 3 कांस्य पदक


तीनबत्ती न्यूज : 27 अक्टूबर ,2024

सागर: अर्मेनिया की राजधानी येरेवान में 19 से 21 अक्टूबर तक यूरेशिया कूडो कप चैम्पियनषिप आयोजित की गई थी जिसमें भारत के 26 कूडो खिलाड़ियों ने कूडो इण्डिया के हेड कोच एवं कूडो एषिया के महासचिव हेन्सी मेहुल वोरा के नेतृत्व में भाग लिया। 

कूडो एसोसिएषन के अध्यक्ष डॉ मोहम्मद ऐजाज़ खान ने बताया कि प्रतियोगिता में भारतीय कूडो दल ने असाधारण प्रतिभा का प्रदर्षन करते हूए 3 स्वर्ण पदक, 6 रजत पदक एवं 4 कांस्य पदकों पर कब्जा किया। कूडो एसोसिएषन ऑफ इण्डिया की स्थापना के 13वीं वर्षगांठ पर 13 पदको पर कब्जा करना भी एक सुखद संयोग है।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश कूडो एसोसिएशन के 6 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था जिनमें से 4 खिलाड़ी सागर नगर का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। प्रतियोगिता में सागर के 4 खिलाड़ियों में से तीन खिलाड़ियों ने विदेशी धरती पर पहली बार 3 कांस्य पदक जीतकर सागर नगर के साथ साथ मध्यप्रदेश एवं भारत देश का नाम रौषन किया है।

इनको मिले पदक

सागर के मोहम्मद सोहेल खान, अपूर्व सेन, उत्कर्ष सेन एवं वैष्णवी सिंह ने प्रतियोगिता में भाग लिया था जिसमें सीनियर मैन्स कैटेगरी के -250 पी आई कैटेगरी में मोहम्मद सोहेल खान ने कांस्य पदक प्राप्त किया, वुमन सीनियर कैटेगरी के -220 पी आई कैटेगरी में वैष्णवी सिंह नेे कांस्य पदक प्राप्त किया वहीं अण्डर 19 मैन्स कैटेगरी के -240 पी आई कैटेगरी में उत्कर्ष पटेल ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

सागर में हुआ स्वागत

सागर आगमन पर सागर रेल्वे स्टेशन पर अभिभावकों, खेल प्रेमियो एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गाजे बाजे फूल मालाओं से खिलाड़ियों का स्वागत किया।खिलाड़ियों की उपलब्धि पर राष्ट्रीय कूडो संघ के चेयरमेन एवं बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार, कूडो एसोसिएसन ऑफ मध्यप्रदेष के चेयरमेन नगर विधायक शैलेन्द्र जैन, ऐसोसिएशन के अध्यक्ष एवं मुख्य प्रषिक्षक डॉ मोहम्मद ऐजाज़ खान, महासचिव हरिकांत तिवारी, उपाध्यक्ष डॉ नईम खान, कोषाध्यक्ष नीरज यादव, आमिर खान, अजय पटेल, शुभम राठौर, मेघा भोजक, मधुराज पुरोहित, राजा ठाकुर, गुड्डे ठाकुर, अभिनव बिल्थरे, सारांश मिश्रा, स्वपनिल गुप्ता, नितिन साहू, पवन केषरवानी, आदर्श साहू, अमन राय, वासू केशनवानी,यश पाठक, आशूतोष सोनी, यश सोनी आदि ने शुभकामनाऐ देते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive