राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फार यूनिटी का आयोजन : सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149वी जन्म जयंती मनाई
तीनबत्ती न्यूज : 29 अक्टूबर ,2024
सागर : स्वतंत्र भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री व लोह पुरुष श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 149 वी जयंती, खेल और युवा कल्याण विभाग सागर के तत्वाधान में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में दौड़ का आयोजन कर मनाया गया। जिसमें खेल परिसर के सभी खेलों के प्रशिक्षण केन्द्रों के खिलाड़ियों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, कलेक्टर संदीप जी.आर. कलेक्टर रूपेश कुमार उपाध्याय, अपर कलेक्टर, विजय कुमार डहेरिया , डिप्टी कलेक्टर, वीनू राणा, एडवोकेट , ए.के. जैन जिला शिक्षा अधिकारी,भाजपा नेता सूर्यांश तिवारी एवं सतोष दुवे आदि उपस्थित शामिल हुए।
इस मौके पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया गया। आन लाईन प्रसारण के माध्यम से सभी खिनलाड़ियो ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गई। कार्यक्रम की शुरुआत में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी का अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय और खिलाड़ियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। शपथ के पश्चात. श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, महापौर नगर निगम सागर, श्री संदीप जी.आर. जी, कलेक्टर जिला सागर, द्वारा हरी झंडी देकर रन फार यूनिटी दौड को प्रारंभ किया।
रन फार यूनिटी दौड़ के परिणाम इस प्रकार रहे:
बालक वर्ग : श्री पंकज प्रजापति प्रथम ,श्री अजय यादव द्वितीय ,श्री अक्षय प्रजापित तृतीय, बालिका वर्ग : कु. निकिता पटैल - पटेल, सलोनी शर्मा द्वितीय, कु. रोशनी पटैल तृतीय रही । विजेता खिलाड़ियो को मुख्य अतिथियों द्वारा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
ये रहे शामिल :
प्रदीप सिंह रावत, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, के मार्गदर्शन में शपथ कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल और युवा कल्याण विभाग खेल परिसर सागर के विभागीय प्रशिक्षकों, प्रेमनेती राय, श्रीमती सीमा चक्रवर्ती, श्रीमती संगीता सिंह, श्यामलाल पाल, उमेश चन्द्र मौर्य, महेन्द्र सिंह राजपूत, चंदन मोरे,नफीस खान, रंजीत बैन, मिथलेश यादव, विवेक सेन, रामबाबू विश्वकर्मा, हेमन्त प्रजापति, बद्री प्रसाद सेन, आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रेमनेती राय द्वारा किया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें