Tikamgarh News : पुलिस कर्मियों का जुआ खेलते वीडियो वायरल : जुआ खेलने वाले 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Tikamgarh News : पुलिस कर्मियों का जुआ खेलते वीडियो वायरल :  जुआ खेलने वाले 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड


तीनबत्ती न्यूज : 16 सितम्बर ,2024

टीकमगढ़ : मध्यप्रदेश पुलिस अपराधों पर रोकथाम  करने की बजाय खुद लिप्त नजर आ रही है। कुछ ऐसा ही मामला टीकमगढ़ पुलिस का सामने आया है। जहां पर जुआ खेलते हुए आरक्षकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसके बाद चलते टीकमगढ़  पुलिस अधीक्षक रोहित का ने  जुआ खेलने वाले छह आरक्षकों को निलंबित कर दिया, जिसमें एक उनका टीम का सदस्य बताया जा रहा है कोतवाली और देहात थाने में पदस्थ आरक्षकों का जुआ खेलते हुए वीडियो सामने आया है।इसके साथ ही वीडियो की जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच के बाद कुछ और आरक्षकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है।

________________

देखे पुलिस कर्मियों का जुआ खेलते वीडियो वायरल 

_________________


यह भी पढ़ेकेंद्रीय मंत्री डा वीरेंद्र कुमार बोले : पूरे खानदान को चुनौती आरोप सिद्ध करे वर्ना परिणाम भुगतने तैयार रहे ▪️ पूर्व बीजेपी मंत्री मानवेंद्र सिंह ने लगाए थे अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप

जुआ खेलते नजर आए छह पुलिसकर्मी सस्पेंड

एसपी रोहित काशवानी ने बताया कि एक वीडियो सामने आया है। जिसमें कोतवाली, देहात, दिगौड़ा और पुलिस लाइन में पदस्थ पुलिसकर्मी एक साथ बैठकर जुआ खेलते नजर आ रहे हैं। जानकारी लगते ही तत्काल 6 आरक्षकों को निलंबित कर दिया है। सस्पेंड किए गए पुलिस कर्मियो में मनोज अहिरवार, कोतवाली, अनिल पचौरी, कोतवाली, सूरज राजपूत, कोतवाली, भुवनेश्वर अग्निहोत्री, देहात थाना, सलमान खान, दिगौड़ा थाना,रितेश मिश्रा, पुलिस लाइन शामिल है। 

यह भी पढ़े Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 16 सितम्बर से 22 सितम्बर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय


आरक्षकों के जुआ खेलने का ये वीडियो पिछली दिवाली के आसपास का बताया जा रहा है। एसपी रोहित काशवानी ने बताया कि वीडियो की जांच कराई जा रही है। जिससे पता चल जाए की ये कितने दिन पुराना है। इसके अलावा यह भी पता लगाया जा रहा है कि जुआ खेलने के दौरान मौके पर और कौन-कौन मौजूद था। करीब एक दर्जन लोग खेलते हुए दिख रहे है। 

यह भी पढ़े : Pitru Paksha 2024: शुरू होने वाले हैं पितृ पक्ष, जानें कितने प्रकार के होते हैं पितृ : किन चीजों का रखे ध्यान

चर्चित है सभी पुलिसकर्मी

यह सभी पुलिसकर्मी अपनी गतिविधियों के चलते पिछले एक साल से टीकमगढ़ जिले में चर्चा में हैं। इनके द्वारा आए दिन लोगों के साथ बदतमीजी करना और इन पर लोगों के रुपये लेने के आरोप लगते रहे हैं। इसके साथ ही मनोज अहिरवार का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने डिजिटल रिश्वत ली थी और इस मामले में तत्कालीन एसडीओपी बीडी त्रिपाठी ने इस मामले की जांच की थी और अपनी रिपोर्ट में आरोपी के बर्खास्त के लिए लिखा था। लेकिन आज तक उस पर कार्रवाई नहीं। इसके बाद आज फिर उसका जुआ खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें