Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar : पढ़ाने की बजाए दूसरे कार्यों में संलग्न शिक्षको को निलंबित कर बर्खास्त करे : कलेक्टर ▪️ शिक्षको का कराएं प्रशिक्षण, दें शासकीय आचरण की जानकारी

Sagar : पढ़ाने की बजाए दूसरे कार्यों में संलग्न शिक्षको को निलंबित कर बर्खास्त करे : कलेक्टर

 ▪️ शिक्षको का कराएं प्रशिक्षण, दें शासकीय आचरण की जानकारी


तीनबत्ती न्यूज : 30 सितम्बर ,2024

सागर : सागर जिले में शिक्षा विभाग की हालत बुरी है। शिक्षको का नशे में आना, अभद्र व्यवहार, शिक्षको में आपस में मारपीट आदि की घटनाएं सामने आ रही है।इसी के साथ ही शिक्षक अपना मूल शिक्षकीय कार्य छोड़कर दूसरे कार्यों में सलग्न होने की भी शिकायते है। कलेक्टर संदीप जी आर ने इनको लेकर डीईओ को निर्देश जारी किए और प्रशिक्षण के साथ ही निलंबन की कार्यवाही करने की बात कही।

यह भी पढ़े...कुर्सी का मोह होता तो सारे संघर्ष और जेलों की यातनाएं क्यों सही होतीं... ▪️पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट ... कांग्रेस में जाने का दवाब था..चाहता तो करोड़ों रुपए की जमीन बचा लेता....

प्रशिक्षण दिलाये शासकीय आचरण का

कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिला शिक्षा अधिकारी जिले के समस्त शिक्षकों एवं संकुल प्राचार्यों का प्रशिक्षण कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में कराएं। इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से शासकीय आचरण की जानकारी  प्रदान करें। उन्होंने कहा कि प्रायः यह देखने में आ रहा है कि शिक्षा विभाग के शिक्षक सहित अन्य अधिकारी शैक्षणिक कार्य न करते हुए अन्य कार्यों में संलग्न रहते हैं। कई शिक्षक एवं प्राचार्य  शासकीय आचरण का ठीक से पालन नहीं करते। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि पूरी कार्य योजना बनाकर शनिवार को प्रशिक्षण आयोजित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि यदि कोई शिक्षक नशे के प्रभाव में पाया जाता है तो उस पर तत्काल कठोर कार्रवाई  करते हुए टर्मिनेट किया जाएगा। इसी प्रकार अन्य कार्य में संलग्न पाये जाने पर भी संबंधित को तत्काल निलंबित कर बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com