Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़ करने व डॉक्टर के साथ मारपीट करने वालेआरोपी गिरफ्तार

Sagar:  स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़ करने व डॉक्टर के साथ मारपीट करने वालेआरोपी गिरफ्तार


तीनबत्ती न्यूज : 04 सितम्बर, 2024

सागर : सागर जिले के जेसीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तोड़फोड़ करने और डाकटर से मारपीट करने वाले दोनो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनो ने आज स्वास्थ्य केंद्र पर मारपीट की थी। 


डाक्टर ने लिखाई रिपोर्ट

जैसीनगर थाना पुलिस के मुताबिक फऱियादी  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैसीनगरडा सुधीर साहू ने रिपोर्ट लिखाई कि मै आज 04 सितम्बर को ड्यूटी पर था उसी समय उसी समय दो लड़के अस्पताल में आये और उन्होंने मेरे से पूछा कि सोभाराम अहिरवार कहाँ है तो मैंने उनको बताया कि वो अभी ड्यूटी पर नहीं हैं तो दोनों लड़के माँ, बहिन की गलियां देने लगे। मैंने उनको गाली देने देने से मना किया तो दोनों मेरी कालर पकड़ कर मेरे साथ मारपीट करने लगे हल्ला सुनकर स्टॉफ ने आकर बीच बचाव किया तो दोनो ने वही पर खड़ी मेरी चार पहिया गाड़ी के कांच तोड दिए फिर मैंने पुलिस को फोन लगाया और पुलिस मौके पर आ गयी।थानाजैसीनगर पुलिस द्वारा धारा 296, 115 (2), 132,221,324,351(2),3(5) बीएनएस के तहत  रिपोर्ट दर्ज की गई । पुलिस ने दोनों आरोपी मनमोहन परिहार पिता रणवीर सिंह परिहार उम्र 27 वर्ष निवासी तारीचर खुर्द थाना सेंदरी जिला निवाड़ी और गोकल पटेल पिता भागोनी पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम मोठी थाना बांदरी जिला सागर को गिरिफ्तार कर माननीय न्यायालय सागर पेश किया। न्यायालय द्वारा दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में उनि रामदीन सिंह थाना प्रभारी जैसीनगर,उनि देवसिंह मराबी, प्रआर सतीश श्रीवास्तव,प्रआर कृष्णकुमार यादव,आर संदीप रैकवार ,आर जितेन्द्र रजक, आर काज़ी का विशेष योगदान रहा।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive