Sagar: Pitru Paksha 2024: पितृ पक्ष पर 18 सितम्बर से शुरू होगा तर्पण कार्य चकराघाट पर : पंडित यशोवर्धन चौबे

Sagar: Pitru Paksha 2024: पितृ पक्ष पर 18 सितम्बर से शुरू होगा तर्पण कार्य चकराघाट पर : पंडित यशोवर्धन चौबे


तीनबत्ती न्यूज : 15 सितम्बर ,2024

सागर:  प्रत्येक विक्रम संवत अनुसार इस विक्रम संवत 2081 मैं प्रतिवर्स अनुसार इस वर्ष भी चकरा घाट तालाब पर शीतला देवी मंदिरकेफर्श पर से लेकर बाल भोले घाट तक तर्पण कार्य समाहित और संचालित किया जाएगा। 

यह भी पढ़ेHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 16 सितम्बर से 22 सितम्बर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी  दिनाँक 18 सितम्बर 2024 दिन बुधवार  से भादो के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से चौबे परिवार के चौथी पीढ़ी के सदस्य एवं विगत 29 वर्ष से तालाब पर चकरा घाट पर तर्पण का कार्य सामूहिक रूप से करवा रहे पंडित यशोवर्धन चौबे ने बताया कि यह यम/ नियम /संयम /में समाहित अपने पितरों की ऋण से उऋणी होने के लिए भादों की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से कुआर के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तक क्रमशः 15 दिन तक पित्रचर्या नाम का वह शब्द जो पित्रो की तृप्ति और भुक्ती मुक्ती के लिये प्राप्ति का  कारक है।

यह भी पढ़े : Pitru Paksha 2024: शुरू होने वाले हैं पितृ पक्ष, जानें कितने प्रकार के होते हैं पितृ : किन चीजों का रखे ध्यान

ऐसे पितरों के आशीर्वाद प्राप्ति वंश वृद्धि व सभी का कल्याण हो इस कामना के साथ तर्पण का कार्य प्रातकाल,ब्रह्म मुहूर्त से सुबह 5बजे  से शीतला देवी माता मदिर चकराघाट  तालाब पर आरंभ किया जाएगा।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive