Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: राहुल गांधी पर FIR दर्ज कराने दिया ज्ञापन थाने में , मंत्री, सांसद, विधायक,जिलाध्यक्ष सहित बीजेपी नेताओं ने

Sagar: राहुल गांधी पर FIR दर्ज कराने दिया ज्ञापन थाने में , मंत्री, सांसद, विधायक,जिलाध्यक्ष सहित बीजेपी नेताओं ने


तीनबत्ती न्यूज : 19 सितम्बर,2024

सागर। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अभद्र शब्दों का प्रयोग किए जाने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर गुरुवार को भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया,  कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सांसद लता वानखेड़े, पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह , विधायक शैलेंद्र जैन व प्रदीप लारिया , प्रदेश मंत्री प्रभुद्याल पटेल, महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता मुखारया मार्ग से जमकर नारेबाजी करते हुए कैंट थाना पहुंचे। जहां उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत आवेदन एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा को सौंपा और अविलंब राहुल गांधी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एफ.आई.आर दर्ज करने की मांग की।

______________

देखे :Video: मंत्री, सांसद ,विधायको ने दिया ज्ञापन


_______________

मीडिया से चर्चा करते हुए जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कदाचरण व अमर्यादित टिप्पणीयों से समूचे भारत वर्ष में लोगो व पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई है प्रधानमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर आसीन श्री नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ जिस तरह के शब्दों और भाषा का प्रयोग किया है, वह न सिर्फ संविधान का अपमान है, बल्कि देश का भी अपमान है और उनका यह कृत्य राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है। हम सभी राहुल गांधी के  खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते है। 


कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा की  राहुल गांधी एवं अन्य कांग्रेस नेता लगातार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का अपमान कर रहे हैं। राहुल गांधी ने मोदी जी के प्रति बेहद अभद्र शब्दों का उपयोग कर प्रधानमंत्री पद का अपमान किया है। यह घृणित अपराध है, इससे प्रधानमंत्री ही नहीं बल्कि देश की 140 करोड जनता अपमानित हुई है। यह देशद्रोह की श्रेणी में आता है। 

राहुल गांधी पर हो कारवाई

सांसद लता वानखेड़े, पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह,विधायक शैलेंद्र जैन, इंजी.प्रदीप लारिया ने राहुल गांधी द्वारा लगातार जानबूझकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित संवैधानिक पदों पर पदस्थ व्यक्तियों के अपमान की निंदा करते हुए उन पर कार्यवाही की मांग की है।इस दौरान जिला पदाधिकारी,मंडल पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि,मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित रहें। 

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive