Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar Crime : एक ही परिवार के चार सदस्यों के शव मिले कुएं में : देवरानी – जेठानी फंदे से लटकी मिली और नानी और नातिन के शव पानी में ▪️ छोटे भाई की पत्नी ने की थी आत्महत्या : परिजन है जेल में

Sagar Crime : एक ही परिवार के चार सदस्यों के शव मिले कुएं में : देवरानी – जेठानी फंदे से लटकी मिली और नानी और नातिन के शव पानी में

▪️ छोटे भाई की पत्नी ने की थी आत्महत्या : परिजन है जेल में


तीनबत्ती न्यूज : 14 सितम्बर ,2024

सागर : सागर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिसमे एक ही परिवार की तीन महिलाओ और एक बच्ची की लाश कुएं में मिली। इनमे  कुएं में देवरानी – जेठानी  की लाश फंदे से लटकी मिली और नानी और नातिन के शव पानी में मिले। इस  घटना से पूरे क्षेत्र में  सनसनी फैली है। प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का लग रहा है। 

यह भी पढ़ेSagar Collector : कलेक्टर निकले पैदल सड़को पर : डफरिन, बस स्टेंड,स्कूल कालेज आदि का किया निरीक्षण ▪️गर्ल्स कालेज के प्राचार्य को नोटिस ▪️ गंदगी पर शराब दुकान का कटा चालान



                   ( मौत का कुआ)

सुबह देखा तो मिली लाश

सागर जिले के देवरी थाना क्षेत्र के कोपरा ग्राम में शनिवार सुबह सनसनी फेल गई। गांव में कुएं में तीन महिलाओं और एक बच्ची का शव मिला है। इनमें दो महिलाएं फंदे पर लटकी मिलीं, जबकि अन्य महिला और बच्ची का शव पानी में मिला। 100 डायल की सूचना पर एसडीओपी देवरी और थाना प्रभारी  और पुलिस मौके पर पहुंची और मार्ग काम किया। पुलिस ने  चारों शवों को कुएं से निकलवाने के लिए एसडीईआरएफ की टीम को बुलाया गया है। 

यह भी पढ़ेSagar Crime : बेटे का घोंटा गला, बेटी को दे दिया जहर और मां ने फांसी पर लगाकर आत्महत्या की : मासूम बेटी की हालत गंभीर

देवरी एसडीओपी शशिकांत सरयाम ने बताया कि महिलाओं की पहचान आरती लोधी (35), भारती लोधी (29), भागवती बाई (65) के रूप में हुई है। बच्ची का नाम रोमिका लोधी (6) है, जो भारती की बेटी थी। भारती और आरती रिश्ते में देवरानी-जेठानी थीं। नानी भागवती लोधी और नातिन रोमिका लोधी का शव पानी में मिला है। भागवती बाई भारती की मां थी। एसडीओपी शशिकांत सरयाम के अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस हरेक पहलुओं पर जांच कर रही है। 

यह भी पढ़े Video : MP : मन्नत पूरी होने पर पिता ने बेटे को तौला रुपयों से : मंदिर में किया लाखों का दान ▪️ 10-10 रुपए के नोट की एक हजार से अधिक गड्डियां चढ़ाई

छोटी बहू ने किया था सुसाइड: आरती-भारती के पति जेल में हैं

 इस सामूहिक मौत के मामले को पिछले साल इस परिवार मे हुई आत्महत्या के मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। जिसमे पूरा परिवार प्रताड़ित है और  कुछ सदस्य आरोपी भी है। परिवार के सदस्य सुरेंद्र लोधी ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे गांव के ही रहने वाले किशोर लोधी ने सूचना दी थी। इसके बाद सरपंच और पुलिस को बताया। हम और गांव वालों के साथ मौके पर पहुंचे। सुरेंद्र ने बताया कि, 'एक साल पहले छोटे भाई सोनू लोधी की पत्नी ने जहर खाकर सुसाइड किया था।

यह भी पढ़ेसीएम डा मोहन यादव ने अपर कलेक्टर को किया सस्पेंड : लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते पकड़ा था अपर कलेक्टर को

आत्महत्या में परिजनों पर दर्ज है एफआईआर 

बहू की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने परिवार के सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इस मामले में सोनू और बड़ा भाई करोड़ी जेल में हैं। करोड़ी आरती का पति है। वहीं, भारती का पति किशोरी फरार है। सोनू के ससुराल वाले परिवार को लगातार परेशान कर रहे थे। आए दिन घर आकर धमकी देते थे। मारपीट और गाली-गलौज करते थे। शुक्रवार रात करीब 10 बजे भी घर आकर विवाद किया था। डर के मारे मैं रात में घर भी नहीं गया था।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive