Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar Crime : बेटे का घोंटा गला, बेटी को दे दिया जहर और मां ने फांसी पर लगाकर आत्महत्या की : मासूम बेटी की हालत गंभीर

Sagar Crime : बेटे का घोंटा गला, बेटी को दे दिया जहर और मां ने फांसी पर लगाकर आत्महत्या की : मासूम बेटी की हालत गंभीर 


तीनबत्ती न्यूज: 13 सितम्बर ,2024

सागर : मध्यप्रदेश के सागर जिले के गढ़ाकोटा थाने से बीती रात एक दर्दनाक घटना देखने को मिली। जहां अज्ञात कारणों के चलते एक महिला ने अपने 10 वर्षीय बेटे का गला घोंट दिया और डेढ़ साकी बेटी को जहर दे कर खुद फांसी लगा ली। सूचना मिलते ही तीनों को इलाज के लिए ले जाया गया जहां इलाज के दौरान महिला और उसके बेटे की मृत्यु हो गई, वहीं 1.5 वर्षीय बच्ची अभी गंभीर हालत में सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में इलाजरत है। उधर मृतिका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है । रीना पटेल की दूसरी शादी हुई थी। पहले पति की मौत हों गई थी

यह भी पढ़ेVideo : MP : मन्नत पूरी होने पर पिता ने बेटे को तौला रुपयों से : मंदिर में किया लाखों का दान ▪️ 10-10 रुपए के नोट की एक हजार से अधिक गड्डियां चढ़ाई

सुबह पता चला घटना का

सागर जिले के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र के रामवार्ड में आज सुबह एक घटना से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है। दरअसल रामवार्ड में रहने वाली रीना पति देवी पटेल उम्र 32 साल ने बीती रात अपने 10 साल के बेटे पुत्र नीरज पटेल का बेरहमी से गला घोंट दिया और 1.5 साल की बेटी परी पटेल को जहर देकर खुद भी फांसी लगा ली। आज सुबह परिजनों ने खिड़की में झांककर देखा तो रीना फांसी पर लटकी थी तो परिजनों ने दरवाजे को फाड़कर पुत्र नीरज एवं रीना की लाश बाहर निकाली एवं अचेत पड़ी परी उम्र डेढ़ वर्ष को तत्काल बीएमसी को भेजा गया जहा पर उसकी हालात में सुधार है।।तीनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां महिला और उसके बेटे को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं बच्ची को गंभीर हालत में सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। फिलहाल आत्महत्या करने के कारण की कोई पुष्टि नहीं हुई है। घटना के बाद मां और बेटे का एक साथ ही पोस्टमार्टम किया गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र ने मातम का माहौल है।


यह भी पढ़ेसीएम डा मोहन यादव ने अपर कलेक्टर को किया सस्पेंड : लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते पकड़ा था अपर कलेक्टर को

मृतिका के भाई राहुल ने मीडिया से बात करते हुए हत्या की आशंका जताई है और मामले में पुख्ता जांच करने की मांग की है। वहीं गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि सूचना लगते ही पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर कार्यवाही शुरू कर दी थी, घटना स्थल की एफएसएल जांच कराई गई है, पुलिस ने मर्ग कायम करके दोनों शव का पोस्टमार्टम कराकर आगे की जांच शुरू कर दी है, क्योंकि जांच अभी प्रारंभिक अवस्था में है, इसलिए मामले में कुछ भी स्पष्ट नहीं है।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive