Sagar Accident : ट्रक की टक्कर से युवक की मौत : आक्रोशित लोगो ने किया चक्काजाम : भाग्योदय तीर्थ जा रहा था युवक स्कूटी से
तीनबत्ती न्यूज : 08 सितम्बर ,2024
सागर : सागर शहर में बीना-खुरई मार्ग पर स्थित भाग्योदय तीर्थ स्कूटी से जा रहे युवक को आईटीआई के पास ट्रक ने युवक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो हुई। गुस्साए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। ट्रक में तोड़फोड़ की। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाइश देकर शांत कराने की कोशिश शुरू की। लेकिन वह कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर अड़ गए।
यह भी पढ़े : Sagar: डाक्टरों ने डिलीवरी के दौरान महिला के पेट में छोड़ा कपड़ा : 11 महीने बाद महिला की मौत
ट्रक ने कुचला युवक को
जानकारी के अनुसार सागर के लिंक रोड निवासी प्लास्टिक सामग्री व्यापारी अनुज सेठ ,बलेह का बेटा आगम जैन रविवार को भाग्योदय तीर्थ जा रहे थे। तभी भाग्योदय तीर्थ के पास ट्रक एमपी 20 जीबी 1568 ने टक्कर मार दी। टक्कर में गंभीर चोटे आने से आगम की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने सड़क पर हंगामा करते हुए चक्काजाम कर दिया।
धार्मिक आयोजन के कारण भीड़ बढ़ी
चातुर्मास पर जैन संत मुनि सुधासागर जी महाराज यहां विराजमान है। इसी के साथ श्रावक संस्कार शिविर सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए रहे है। जिसके चलते जैन श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ी है। लेकिन यातायात व्यवस्था नियंत्रित नहीं हो पर रही है।
लोगो का कहना है कि सुबह 9 बजे से शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों की एंट्री बंद रहती है। इसके बावजूद शहर में भारी वाहन आवागमन कर रहे हैं। भाग्योदय तीर्थ में कार्यक्रम चल रहा है। बड़ी संख्या में लोग आ-जा रहे हैं। इसके बाद भी प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से लापरवाह बना हुआ है। घटना के दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर लोगों की भीड़ जमा है। इस दौरान वीडियो बना रहे युवकों के साथ भीड़ ने मारपीट भी की। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी लोगों को समझाइश देकर शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं। काफी समझाइश के बाद लोग माने और चक्काजाम खत्म किया गया। शव का पंचनामा बनाकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है
मामले में कार्रवाई की जा रही है
एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा ने बताया कि ट्रक की टक्कर में युवक की मौत हुई है। भीड़ जमा हुई थी। भीड़ ने विरोध किया। समझाइश दी गई। शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ट्रक को जब्त कर थाने भेजा है। मामले में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। यदि किसी के साथ मारपीट की गई है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
___________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें