Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: विश्व हिंदू परिषद 60 वे स्थापना दिवस पर विभिन्न क्षेत्र से जुड़े लोगो का सम्मान

Sagar: विश्व हिंदू परिषद 60 वे स्थापना दिवस पर विभिन्न क्षेत्र से जुड़े लोगो का सम्मान


तीनबत्ती न्यूज : 04 सितम्बर, 2024

सागर : विश्व हिंदू परिषद 60 वे स्थापना दिवस पर  विहिप और बजरंग दल सागर  ने विराट हिंदू सम्मेलन महाकवि पद्माकर मैं आयोजित किया और समाजसेवी,विद्यार्थी, खिलाड़ी, चिकित्सकों ,गो सेवकों का सम्मान किया गया।समारोह में  मुख्य अतिथि पूज्य संत परम पूज्य केसव गिरी जी महाराज, परम पूज्य 108 विपिन बिहारी जी महाराज, परम पूज्य नागा साधु हंसमुख दास महाराज जी पूज्य संतों के आशीर्वचन  प्राप्त हुए मुख्य वक्ता विहिप के क्षेत्रीय समरसता प्रमुख राजकुमार सिंह, मुख्य अतिथि डा जी एस चौबे विभाग संचालक, आरएसएस, विशेष अतिथि योगाचार्य विष्णु आर्य रहे। इसके आयोजक जिला अध्यक्ष अजय दुबे थे।



विहिप का इतिहास चुनौती भरा रहा

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विहिप के क्षेत्रीय समरसता प्रमुख राजकुमार सिंह जी ने विश्व हिंदू परिषद की स्थापना 1964 श्री कृष्ण जन्माष्टमी कीप दिन हुई आज 60 वर्ष पूर्ण हुए  उद्देश्य चुनौतियों को बताया। उन्होंने बताया कि पाच परिवर्तन कुटुंबू प्रबोधन परिवार व्यवस्था, सामाजिक समरसता, पर्यावरण, स्वदेशी, नागरिक कर्तव्य है। हम सब हिंदू एक रहे । विहिप ने हिंदू जीवन मूल्यों की पुनः प्रतिष्ठा ,मठ मंदिर गिरिवासी बनवासी अभावग्रस्त समाज में सेवा तीर्थ यात्रा तथा अजय हिंदू शक्ति खड़े करने हेतु सतत कार्य में  लगा हुआ है ।कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रांत संगठन मंत्री जितेंद्र जी ने की, मुख्य अतिथि श्रीमान जीए एस चौबे, विभाग संघ चालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विशिष्ट अतिथि  योगाचार्य विष्णु आर्य ने विचार रखे। 


समारोह में नगर के हिंदूवादी संगठन सामाजिक संगठन के लोग उपस्थित रहे।  मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की बहने भी बड़ी संख्या में उपस्थिति रही । कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अजय दुबे सभी सम्माननीय अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत  सम्मानित किया।   मंच संचालन जिला संगठन मंत्री अनुज परिहार ने किया ।



इन लोगो का हुआ सम्मान

विश्व हिंदू परिषद द्वारा सम्मान 23 समाजसेवी, मेघावी छात्र, चिकित्सा को कलाकारों का सम्मान किया गया। इनमे खुशबू अहिरवार मेधावी छात्र  सरस्वती शिशु मंदिर 93.6% 12वीं , जागेश्वरी मेधावी छात्र पीएससी की तैयारी कर रही है अपने पैरों से लिखती हैं ।आकाश पटेल कक्षा दसवीं 95.6%  ,अमन सेन खिलाड़ी, अनुज कुमार क्रिकेट खिलाड़ी कविता लारिया समाज सेविका, कुलप्रीत सिंह बेस्ट बॉलर, डा अंकित जैन प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ एवं गरीब बच्चों का निशुल्क इलाज शहर में और जरूरत पड़ने पर दूसरे शहर में भी अपने खर्चे पर इलाज करवाते हैं , डॉ उमेश पटेल एमबीबीएस समाजसेवी , सीताराम रसोई 21 वर्षों से लोगों को निशुल्क भोजन, संस्था  अपराजिता पिछले अनेक वर्षों से जरूर मंदो को खून व्यवस्था करवाते हैं , अपनत्व सेवा समिति,गरीबों की लकड़ी व फ्रीजर शव वाहन की व्यवस्था करने वाली संस्था,


श्री राम सेवा समिति कई वर्षों  22 से निशुल्क जल वितरण स्टेशन पर करने पर , रोहित  पुजारी विद्युत संघ सनातन धर्म के ध्वजवाहक 18 वर्षों से, एकता समिति, घरौंदा, विकलांग अनाथ मंदबुद्धि बच्चों की सेवा विगत कई वर्षों से करने पर, अंबिका यादव प्रसिद्ध,कार्टूनिस्ट ,उमाकांत मिश्रा साहित्य सेवा, महेश तिवारी ,देवी सिंह राजपूत लोकगीत गायक  ,कन्नू काका गोल्डन आर्केस्ट्रा  ,चंद्र प्रकाश शुक्ला प्रसिद्ध समाजसेवी , जस्सी भाई प्रसिद्ध समाजसेवी आदि का सम्मान किया गया।


ये रहे शामिल

कार्यक्रम में जिला पूर्व सांसद राज बहादुर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, नरयावली विधायक प्रदीप लरिया , डा अनिल तिवारी, पप्पू तिवारी, भरत तिवारी, माधवमाल हसरेजा, देवेंद्र फुसकेले सहित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता बंधु मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी एवं अन्य सभी सामाजिक, धार्मिक राजनीतिक हिंदूवादी संगठन के बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


     
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com