Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar : शहर कांग्रेस ने काला विशाल मशाल जुलूस : 27 सितम्बर को कांग्रेस मुख्यमंत्री दिखाए को काले झंडे ▪️ पहले की बिजनेस मीट का सागर की जनता को कोई लाभ नहीं मिला : राजकुमार पचौरी

Sagar : शहर कांग्रेस ने काला विशाल मशाल जुलूस : 27 सितम्बर को कांग्रेस मुख्यमंत्री दिखाए को काले झंडे 

▪️ पहले की बिजनेस मीट का सागर की जनता को कोई लाभ नहीं मिला : राजकुमार पचौरी



तीनबत्ती न्यूज : 26 सितम्बर ,2024

सागर :  आज जिला शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में बिजनेस कांक्लेब के लिए लगाए गए टेंटो में बारह करोड़ के खर्च में भ्रष्टाचार, मध्यभारत एग्रो जैसी फैक्ट्री से हो रहे प्रदुषण, भाजपा शासन में हो रहे भ्रष्टाचार, स्मार्ट सिटी का भ्रष्टाचार,प्राइवेट अस्पतालों को बिना सुविधाओं के लाइसेंस देना,तालाब सफाई घोटाला आदि को लेकर कांग्रेस कार्यालय गौर मूर्ति से राधा तिराहा तक विशाल मशाल जुलूस निकाला गया।मशाल जुलूस मुख्यमंत्री एवं प्रदेश शासन द्वारा की जा रहीं अंदेखी एवं भाजपा शासन के द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार के बिरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया हैँ। इस विशाल मशाल जुलूस का नेतृत्व जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने किया कांग्रेस जनों ने हाथो में जलती मशालो के साथ भ्रष्टाचार विरोधी नारे लगाते कांग्रेस कार्यालय के सामने से गौर मूर्ति, कटरा जामा मस्जिद, गुजराती बाजार, होते हुए जुलूस राधा तिराहा पंहुचा।


जहाँ जिलाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी राजकुमार पचौरी ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित यह रीजनल बिजनेस कांक्लेब भाजपा पदाधिकारियों और मंत्रियो के करीबी व्यापारी मित्रो को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है, करोडो रूपये के डोम लगाए गए हैँ आसपास की सड़के चमकाई गई हैँ जो एक वारिश भी सहन नहीं कर पाई हैँ।


पचौरी ने कहा कि पूर्व सरकारों ने भी इस तरह के आयोजन किये थे जिसका कोई लाभ बुंदेलखंड के लोगो को नहीं मिला। यह  बिज़नेस मीट भी जनता के साथ धोखा साबित होगा। मध्यभारत एग्रो जैसी  फैक्ट्री से हो रहे प्रदुषण से आसपास के ग्रामीण परेशान हैँ।सागर के युवाओ को अन्य उचित रोजगार की आवश्यकता है,जो तभी मिल पाएगा जब छोटे छोटे उद्योग धंधों को स्थापित किये जाएगे।जिससे सागर जिले और बुंदेलखंड की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके।मुख्यमंत्री को सागर के विकास के नाम पर हुए आर्थिक घोटाला की उच्च स्तरीय जाँच कराना चाहिए। कल 27 सितम्बर को  कांग्रेस मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाएगी।सभी कांग्रेस जन कांग्रेस कार्यालय में एकत्र होकर कूच करेंगे।

जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने बताया कि  सागर की जनता को इन बिज़नेस कांक्लेब का कभी कोई लाभ नहीं मिला। सागर जिले की जमीनों को बड़े-बड़े उद्योगपतियों के हाथों में बांट दिया जाएगा। नगर विधायक सिर्फ बीड़ी उद्योग और अगरबत्ती उद्योग की बात कर रहे हैं उन्हें अन्य छोटे और मध्यम उद्योग की स्थापना पर जोर देना चाहिए।।

 ये हुए शामिल

मशाल जुलूस में पूर्व विधायक सुनील जैन, मुकुल पुरोहित, अमित रामजी दुबे नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, अवधेश तोमर, सुरेंद्र चौबे रमाकांत यादव, राकेश राय, राजू राठौर,शिवशंकर यादव रिंकू केशरवानी जितेन सिंह चावला राजेश कोरी, जय रैकवार, हीरालाल चौधरी रवि सोनी, जाहिद ठेकेदार, नरेश संकत पार्षद ऋचा सिंह, माधवी चौधरी, शैलेन्द्र तोमर,विजय साहू, पप्पू गुप्ता, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, महेश जाटव, जमना प्रसाद सोनी,विजय साहू योगराज कोरी, प्रेमनारायण विश्वकर्मा, समीर खान चैतन्य पाण्डे, तोता यादव, शरद बोहरे, युबा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, जितेंद्र चौधरी,प्रदीप पाण्डेय हरिश्चन्द्र सोनवार, राजा सेन, ऋषभ जैन,अशोक नागवानी, पप्पू, गोस्वामी, अभिलाष जैन लीलाधर सूर्यवंशी, रेखा सोनी,गब्बर पठान, सागर साहू, नरेन्द्र मिश्रा,नीलेश अहिरवार,मुरलीधर अहिरवार,ओंकार साहू,सागर साहू, इमरान खान,अभिषेक पाठक, वसीम नेता, सुरेश पिंजवानी, शफीक राइन, शेरू खान,दुलीचंद सकवार,भैयन पटेल, टीकाराम दीवान,आनंद हेला, आदित्य चौधरी ,बाबू मछन्दर, रैकवार, आनंद अहिरवार nsui, सौरभ खटीक, अजय बम्देले, शैलेश अकेला, पवन जाटव प्रहलाद ठाकुर,अरविन्द सिंह ठाकुर,गोपाल तिवारी, कमलेश तिवारी बिल्ली रजक सहित सेकड़ो की संख्या में कांग्रेस जनों ने मशाल जुलूस में शामिल थे.


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive