Sagar : कांग्रेस की जिला मुख्यालय पर 20 सितंबर को निकाली जाएगी किसान न्याय यात्रा

Sagar : कांग्रेस की जिला मुख्यालय पर 20 सितंबर को निकाली जाएगी किसान न्याय यात्रा


तीनबर्ती न्यूज : 15 सितम्बर ,2024

सागर :  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार संपूर्ण प्रदेश में जिला मुख्यालय पर आगामी 20 सितंबर को विशाल  किसान यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। किसान यात्रा को सफल बनाने की उद्देश्य से जिला कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण की संयुक्त बैठक का आयोजन आज कांग्रेस कार्यालय, राजीव गांधी भवन में किया गया।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा किसान यात्रा के लिए नियुक्त प्रभारी पूर्व विधायक रामचंद्र दांगी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शहर राजकुमार पचोरी एवं जिला अध्यक्ष ग्रामीण डॉ. आनंद अहिरवार पूर्व सांसद ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिला स्तर पर निकाली जा रही किसान यात्रा में गांव गांव से 500 ट्रैक्टर और अन्य वाहनों से कांग्रेस ने शामिल होंगे।


बठक को संबोधित करते हुए प्रभारी रामचंद्र गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश में किसान आर्थिक रूप से परेशान हैं। आधी सोयाबीन की फसल नष्ट हो गई है। किसान एमएसपी की लगातार वर्षों से मांग कर रहे हैं। श्री दांगी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल है महिलाओं और अबोध बालिकाओं पर लगातार दुराचार हो रहे हैं इसके विरोध में प्रवेश भर का किसान आक्रोषित है।

यह भी पढ़े केंद्रीय मंत्री डा वीरेंद्र कुमार बोले : पूरे खानदान को चुनौती आरोप सिद्ध करे वर्ना परिणाम भुगतने तैयार रहे ▪️ पूर्व बीजेपी मंत्री मानवेंद्र सिंह ने लगाए थे अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप

 जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि बिजली के बिलों में बेतहाशा वृद्धि की जा रही है, 200 की जगह 2000 के बिल आ रहे हैं आम जन को बड़े हुए  आंकलित बिल देकर आर्थिक रूप से दबाया जा रहा है।इसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी।

जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार पूर्व सांसद ने कहा कि जिले के कोने कोने से किसान अपने-अपने साधनों से किसान रैली को सफल बनाने आ रहे हैं। यह आक्रोश सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध है।


 बैठक का संचालन कर रहे हैं जिला उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने कहा कि किसान यात्रा का आरंभ 20 सितंबर को प्रातः 12 बजे बस स्टैंड से किया जाएगा, जो कि गोपालगंज, लाल स्कूल,कालीचरण चौराहा,सिविल लाइन चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेगी। जहां कांग्रेस द्वारा प्रशासन को ज्ञापन सोपा जाएगा। बैठक में आभार सेवा दल अध्यक्ष सिन्टू कटारे ने व्यक्त किया।

ये रहे मोजूद

बैठक में सुर्खी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा, खुरई प्रत्याशी रक्षा राजपूत, पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी, शैलेन्द्र तोमर,रमाकांत यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे,जीतेन्द्र चौधरी, सेवादल ग्रामीण अध्यक्ष महेश जाटव,पवन पटेल, प्रवक्ता लक्ष्मी नारायण सोनकिया,इंद्रभूषण तिवारी एवं पवन पटेल ने अपने सुझाव दिए।

   बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक सुनील जैन पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी पं. त्रिलोकी नाथ कटारे, पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, अमित राम जी दुबे,सुरेंद्र चौबे, डॉ संदीप सबलोक, विजय साहू, प्रवक्ता अवधेश तोमर, रवि सोनी, ब्लॉक अध्यक्ष गण प्रेम नारायण विश्वकर्मा, योगराज कोरी,समीर खान, प्रभु दयाल दुबे, शाकिर खान, दीनदयाल तिवारी, निशांत रिछारिया,महेश अहिरवार,बृजेंद्र नगरिया,प्रदीप गुप्ता, भैयन पटेल,सुनील पाबा,शरद पुरोहित, हरिश्चंद्र सोनवार,रेखा सोनी, संजय रैकवार, जय रैकवार, बाबू मछंदर, आनंद गुप्ता, मीरा अहिरवार, किरण लता सोनी, उर्मिला विनोद कोरी,जाहिर ठेकेदार, लीलाधर सूर्यवंशी, सुरेश पंजवानी, साजिद रायन,पवन जाटव,नीलेश अहिरवार, सागर साहू, नौशाद अब्बासी, मीराबाई, वीरू चौधरी, कुंजी लड़िया, दीपू कोरी,अनिल दक्ष, मीना पटेल,अशरफ खानआदि उपस्थित थे।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive