Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Online Satta: Sagar : आनलाईन सट्टा खिलाने वाले अंतर्राजीय गिरोह गिरफ्तार : 13 पासबुक व 26 एटीएम से करीब 01 करोड का हिसाब किताब बरामद ▪️ छतीसगढ़ के सटोरिया पुलिस चौकी के पास खिला रहे थे सट्टा

Online Satta Sagar : आनलाईन सट्टा खिलाने वाले अंतर्राजीय गिरोह गिरफ्तार : 13 पासबुक व 26 एटीएम से करीब 01 करोड का हिसाब किताब बरामद

 ▪️   छतीसगढ़ के सटोरिया पुलिस चौकी के पास खिला रहे थे सट्टा 



तीनबत्ती न्यूज : 22 सितम्बर ,2024

सागर :आनलाईन सट्टा (Online Satta) न दोनो जोरों पर है। सागर पुलिस( Sagar  Police ) ने एक आन लाईन सट्टा खेलने वाले गिरोह की पकड़ा है। इसमें सटोरियों से पासबुक, लैपटाप , एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन और करीब एक करोड़ रुपए का हिसाब किताब भी जब्त किया है। छतीसगढ़  ( Chhattisgarh ) के सटोरिया एक पुलिस चौकी के पास  किराए के मकान में सट्टा खिला रहे थे।

शनिचरी पुलिस चौकी के पास पकड़े गए सटोरिया

सागर की मोतीनगर थाना पुलिस ने  मुखबिर की सूचना पर  संकेत पिता संतोष जैन उम्र 34 साल निवासी शास्त्री वार्ड हनुमान मंदिर के पास थाना मोतीनगर जिला सागर को पकडा । जिसने बडे स्तर शनिचरी स्थित पुलिस चौकी के पास मकान में उसके अन्य सहयोगी द्वारा ऑन लाईन बेबसाईट के माध्यम  अवैध सटटा संचालित किया जा रहा था। 

यह भी पढ़ेSagar : शासकीय हाई स्कूल के प्राचार्य के सूने घर में चोरीः स्कूल गए थे प्राचार्य, घर में घुसे चोर


पुलिस ने रेड कार्यवाही कर इम्तियाज पिता मुमताज रयान उम्र 27 साल निवासी भिलाई पावर हाउस थाना छावनी जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ , तुक्केश्वर पिता राजेश कुमार साहू उम्र 19 साल निवासी वृंदावन नगर कैम्प 01 भिलाई थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ . मोहम्मद आफताब पिता मोहम्मद एनूल उम्र 20 साल नि० कैम्प 01 भिलाई पावर हाउस थाना छावनी जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ , कबीर पिता दीपक कुमार कोरी उम्र 22 साल निवासी कैंप नंबर 1 सुखेलो थाना छावनी जिला दुर्ग छत्तीसगढ़, निखिल कुमार पिता सुभाष प्रसाद महतो उम्र 20 साल निवासी भिलाई पावर हाउस के पास बसंत टाकिज थाना छावनी जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ , गोलू उर्फ निखिल पिता मंगलदास सतनामी उम्र 21 साल निवासी कैम्प नंबर 1 रोड 18 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ , मोहम्मद जावेद पिता शेख कमरुद्दीन उम्र 20 साल निवासी बसंत टकीज के पीछे थाना छावनी जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ ,  विशाल पिता हरीशंकर साहू उम्र 37 साल निवासी विजय टॉकीज देवरहा काम्पलेस सागर को पकड़ा।

यह भी पढ़ेHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 23 सितम्बर से 29 सितम्बर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

फर्जी तरीके से  लाभ देने का लालच

पुलिस के मुताबिक फर्जी तरीके से दो से तीन गुना लाभ देने की लालच देकर सट्टा लगाने के लिए प्रलोभित कर सटटा का संचालन करना बताया । आरोपी के कब्जे से 22 मोबाईल फोन.03 लैपटॉप, 19 पासबुक, 13 चेकबुक, 26 एटीएम कुल संपत्ति कीमती करीबन 05 लाख रूपये की जप्ती की गई।आरोपी गण का कृत्य अपराध धारा 318(4)319(2),61 (2) भारतीय न्याय संहिता, 3/4 सटटा एक्ट का पाये जाने से मौके की कार्यवाही की।

मुख्य आरोपी फरार 

पुलिस ने अपराध कायम कर विवेचना में लिया  है।  गिरफ्तार आरोपियों से एटीएम, पासबुक के खातो आदि की विस्तृत पूछताछ की जा रही है। घटना का मुख्य आरोपी अमन जैन नि० नमक मण्डी थाना कोतवाली सागर का फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। सटोरियों के इंदौर से भी तार जुड़े है ।पुलिस जांच कर रही है।

इनका कार्य सराहनीय

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम  निरी. जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर  उनि लखन डाबर. सउनि राकेश भटट . प्रआर  जयसिंह राजपूत  प्रआर  विकास सिंह. प्रआर, प्रमोद बागरी. प्रआर जानकी रमण मिश्रा , प्रआर सौरभ सायबर सेल शाखा ,आर  पवन कुमार. आर मंजीत सिंह .आर  सत्येन्द्र सिंह आर संजय. आर  उमाशंकर. आर देवेन्द्र सुमन आर सुनील कुमार शामिल  है।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive