No Abuse Day :... नहीं देंगे गालियां..डा गौर विवि के छात्रों ने भरे वैचारिक स्वच्छता सर्वे फॉर्म

No Abuse Day :... नहीं देंगे गालियां..डा गौर विवि के छात्रों ने भरे वैचारिक स्वच्छता सर्वे फॉर्म


तीनबत्ती न्यूज : 18 सितम्बर ,2024

सागर. मध्यप्रदेश के डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर ( dr Gour University Sagar) के फार्मेसी विभाग ( Department Of Pharmaceutical Sciences ) में विश्वविद्यालय आंतरिक परिवाद समिति, एसोसिएशन ऑफ़ फार्मास्यूटिकल टीचर्स ऑफ़ इंडिया महिला विंग तथा वी क्लब सागर गोल्ड के संयुक्त तत्वाधान में कार्यस्थल पर महिला यौन उत्पीड़न तथा “वैचारिक स्वच्छता अभियान" मां बहन बेटी की गलियां बंद होना चाहिए, पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। आंतरिक परिवाद समिति की प्रिसाइडिंग ऑफीसर एवं डीन "स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी" प्रो.अस्मिता गजभिए ने विद्यार्थियों के बीच "कार्य स्थल पर महिला यौन उत्पीड़न अधिनियम 2013" पर विस्तार से चर्चा की। विश्वविद्यालय आंतरिक परिवाद समिति की सदस्य एवं वैचारिक स्वच्छता अभियान की संस्थापक डॉ वंदना गुप्ता ने 17 सितंबर "नो एब्यूज डे"( No Abuse Day ) जनजागृति संकल्प दिवस पर विद्यार्थियों को जीवन में कभी भी “माँ बहन बेटी की गालियाँ” न देने की शपथ दिलाई साथ ही इस जन जागृति को सोशल मीडिया द्वारा चेन रिएक्शन की भांति आगे बढ़ाने का विद्यार्थियों से आग्रह किया। इस अवसर पर फार्मेसी विभाग से प्रोफेसर डॉ वंदना सोनी तथा डॉ धर्मेन्द्र जैन उपस्थित थे। वी क्लब सागर गोल्ड से अध्यक्ष  पूजा केसरवानी, रीजनल कोआर्डिनेटर रुक्मणी सहित सदस्य प्रीति व जागृति उपस्थित थीं। संचालन रिसर्च स्कॉलर अर्पना पुरोहित एवं अनामिका जैन ने किया।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें