Chandra Grahan 2024 : Lunar Eclipse : 18 सितम्बर को सुबह सबेरे उपपछाया चंद्रग्रहण और शाम को सुपरमून
▪️ सुबह ग्रहण वाला मून तो शाम को वो दिखेगा सुपरमून : सारिका घारू
तीनबत्ती न्यूज : 17 सितम्बर ,2024
पूर्णिमा के दिन 18 सितम्बर को चंद्रमा से जुड़ी दो खगोलीय घटनायें दिखने जा रही हैं । सुबह सबेरे 6 बजकर 11 मिनिट पर पश्चिम में अस्त होता चंद्रमा कुछ मिनिट के लिये उपछाया ग्रहण (Penumbral penumbral lunar eclipse) के साये में रहेगा तो शाम को पूर्व में उदित होकर यह सुपरमून के रूप में ज्यादा बड़ा और चमकीला नजर आयेगा ।
मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में दिखेगा
इस खगोलीय घटना की जानकारी देते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि देश एवं मध्यप्रदेश के पश्चिमी भागों में सुबह-सबेरे जब चंद्रमा पश्चिम में अस्त होने को होगा तो वह कुछ मिनिट के लिये उपछाया ग्रहण के साये में होगा । चंद्रमा और सूर्य के बीच पृथ्वी के आ जाने से चंद्रमा इस समय पृथ्वी की उपछाया वाले भाग में होगा जिससे उसकी चमक में मामूली कमी आयेगी । खाली आंखों से देखने पर तो इसे महसूस नहीं किया जा सकता लेकिन टेलिस्कोप से इसे देखा जा सकता है । मध्यप्रदेश के उज्जैन, देवास, इंदौर, रतलाम, धार, बड़वानी, झाबुआ, खरगौन, नीमच आदि जिलों में कुछ मिनिट तक उपछाया चंद्रग्रहण की यह खगोलीय घटना होगी । प्रदेश के बाकी भागों में सुबह सूर्य उदित हो जाने और चंद्रमा के अस्त हो जाने से इसे नहीं देखा जा सकेगा ।
सारिका ने बताया कि शाम को पूर्व में जब चंद्रमा उदित होगा तो वह पृथ्वी से इसकी दूरी कम होकर मात्र 3 लाख 57 हजार 286 किमी रह जायेगी । पास आ जाने के कारण चंद्रमा अपेक्षाकृत बड़ा और अधिक चमकीला दिखेगा और सुपरमून कहलायेगा । इसे कार्नमून, हार्वेस्ट मून भी नाम दिया गया है । इसे पूरे देश में देखा जा सकेगा ।
मध्यप्रदेश के पश्चिमी जिलों में उपछाया चंद्रग्रहण (18 सितम्बर 2024, बुधवार)
नगर उपछाया ग्रहण आरंभ
ग्रहण समाप्ति ग्रहण अवधि
उज्जैन 06:11 सुबह 06:12 सुबह 01 मिनिट
इंदौर 06:11 सुबह 06:12 सुबह 01 मिनिट
धार 06:11 सुबह 06:14 सुबह 01 मिनिट
नीमच 06:11 सुबह 06:17 सुबह 06 मिनिट
झाबुआ 06:11 सुबह 06:17 सुबह 06 मिनिट
बड़वानी 06:11 सुबह 06:16 सुबह 05 मिनिट
रतलाम 06:11 सुबह 06:15 सुबह 04 मिनिट
खरगौन 06:11 सुबह 06:14 सुबह
03 मिनिट
देवास 06:11 सुबह 06:11 सुबह 01 मिनिट
___________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें