CBSE West Zone Yogasana Competition : CBSE वेस्ट जोन योगासना प्रतियोगिता का योगाचार्य विष्णु आर्य ने किया शुभारंभ : 400 बच्चे ले रहे है हिस्सा
तीनबत्ती न्यूज : 12 सितम्बर, 2024
सागर : दीपक मेमोरियल एकेडमी रजाखेड़ी मकरोनियां (Deepak Memorial Academy ) में सीबीएसई वेस्ट जोन योगासना प्रतियोगिता CBSE West Zone Yogasana Competition ) का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, के विभिन्न स्कूलों से 56 टीमों के लगभग 400 प्रतिभागी बच्चे भाग लेंगे। आज गुरुवार को प्रतियोगिता की ओपनिंग सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया । जिसमें सर्वप्रथम ज्ञान की देवी माता सरस्वती के समक्ष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सागर के शहर के जाने माने योगाचार्य एवं योग गुरू मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय योग पुरस्कार के लिए चयनित योगाचार्य विष्णु आर्य , सुमित कुमार प्रवेक्षक (योगा) सीबीएसई (दिल्ली यूनिवर्सिटी) दिल्ली, रवि जी तकनीकि विशेषज्ञ (योगा) सीबीएसई दिल्ली, संयुक्त संचालक शिक्षा मनीष वर्मा , जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द्र जैन एवं जिला कीड़ा अधिकारी संजय दादर और स्कूल के चेयरमैन बृज कुमार जायसवाल तथा प्राचार्या डॉ. रितु जायसवाल ने दीप प्रज्जवलन और माल्यार्पण किया।
इसके बाद समस्त स्कूलों से आये प्रतिभागी बच्चों एवं उनके कोच मैनेजरों द्वारा मार्च पास्ट किया गया साथ ही स्कूल के सीनियर बैंड के बच्चों ने भी अपना मार्च पास्ट दिखाया। उसके पश्चात् स्कूल के जूनियर विंग के बच्चों ने गणेश वंदना पर अपने डांस की प्रस्तुति दी जिसे देखकर सभी मंत्र मुग्ध हो गये। वहीं स्कूल के ही योगा के बच्चों द्वारा रिदमिक योगा की प्रस्तुति दी गई । जिसे देखकर दर्शकों की तालियों की गढ़-गढ़ाहट नहीं थमी।
योग हमारे जीवन का अभिन्न अंग: विष्णु आर्य
प्रतियोगिता की औपचारिक शुरूआत करते हुये मुख्य अतिथि योगाचार्य विष्णु आर्य ने सभी को आर्शीवचन देते हुये कहा कि योग हमारे जीवन का अभिन्न अंग है और जो करे योग वो रहे निरोग इसी आशा के साथ आप सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता हेतु अग्रिम शुभकामनायें । कार्यक्रम के अंत में सभी ने राष्ट्रगान गाया ।
सभी मुख्य अतिथियों एवं समस्त प्रतिभागी बच्चों एवं उनके कोच मैनेजरों का आभार व्यक्त करते हुये स्कूल की प्राचार्या डॉ. रितु जायसवाल कहा कि हम सभी धन्य हैं जिन्होंने इस भारत भूमि पर जन्म लिया है जो योगियों की भूमि है योग हमें हमारे पूर्वजों से विरासत में मिला है, "जिसकी रहे निरोगी काया उसने अवश्य जीवन में योग अपनाया" इसी आशा के साथ आप सभी आये, प्रतिभागियों एवं उनके कोच मैनेजर को अग्रिम शुभकामनायें दिया।
___________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें