जैन स्कूल मे गणेश प्रसाद वर्णी जयंती मनाई गई

जैन स्कूल मे गणेश प्रसाद वर्णी जयंती मनाई गई


तीनबत्ती न्यूज : 21 सितम्बर, 2024

सागर। संस्थापक क्षुल्लक गणेश प्रसाद वर्णी जी महाराज की 151 वी जन्म जयंती जैन हायर सेकंडरी स्कूल और जैन पब्लिक स्कूल मे हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि अरविंद जैन जिला शिक्षा अधिकारी सागर और दून वलर्ड पब्लिक स्कूल की प्राचार्य मंजू कोहली के साथ मंचासीन अतिथियो ने स्कूल परिसर मे स्थापित वर्णी जी की मूर्ति पर श्रीफल अर्पण कर श्रृद्धासुमन अर्पित किए।

यह भी पढ़े"आचार्य विद्यासागर कॉलेज" होगा सागर में खुलने वाले आयुर्वेदिक कॉलेज का नाम : सीएम डॉ. यादव ▪️ प्रदेश में जैन कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा ▪️ मुख्यमंत्री निवास में क्षमावाणी महोत्सव का हुआ आयोजन




समारोह मे दोनो स्कूल के शिक्षक शिक्षकाओ को सम्मानित किया गया। पिछले वर्ष 2023-2024 के सभी कक्षाओ के मेधावी छात्र छात्राओ को पुरस्कृत किया गया। सचिव डॉक्टर के के सराफ ने वर्णी जी द्वारा स्थापित सागर मे संस्थाओ और उनकी प्रगति के संबंध मे अवगत कराया। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने कहा कि आने वाले समय मे संस्था उत्तरोत्तर उन्नति की ओर अग्रसर है। 


इस अवसर पर डॉक्टर अरूण सिंघई, सेठ सुरेश चंद्र जैन, पी सी जैन, डॉक्टर रश्मि जैन, समीर सराफ, प्राचार्य आर के यादव,अनूप दुबे, नितिन तिवारी, मनीषा जैन, वैशाली अग्रवाल  सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाये उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे प्राचार्य रजनीश जैन ने आभार व्यक्त किया।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive