Shri Radha Ashtami 2024 : श्री राधाष्टमी महामहोत्सव : श्री गौर गोविन्द मंदिर में पांच दिवसीय आयोजन
तीनबत्ती न्यूज : 09 सितम्बर, 2024
सागर : श्री गौर गोविन्द मंदिर में पंच दिवसीय श्री राधाष्टमी महामहोत्सव 07 सितम्बर से शुरू हो गया है। आयोजन 12 सितम्बर 2024 तक रविशंकर वार्ड गौर गोविन्द मंदिर में अनंत विभूषित श्री गुरू महाराज "बिरही जी" की प्रेरणा से प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री राधाष्टमी महा महोत्सव मनाया जा रहा है।
मंदिर की ओर से फूल सिंह पंडा, डा लक्ष्मी ठाकुर ,कपिल जी महराज ,रसिक बिहारी महराज, डा पी एस ठाकुर , राधेय गौर और रघुनाथ बेशय ने मीडिया को पूरी जानकारी दी।
रोजाना आरती और प्रवचन
जिसके कार्यक्रम प्रतिदिन प्रभात फेरी, मंगला आरती श्री हरिनाम संकीर्तन भागवत पाठ एवं संध्या आरती के पश्चात रात्री 8 बजे से 9:30 बजे तक श्री राधा सुधा निधि का पाठ पं. श्री रसिक बिहारी दास भागवताचार्य द्वारा 10 सितम्बर प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक राधे राधे अखंण्ड संकीर्तन। 11 सितम्बर बुधवार को श्री राधारानी के जन्म उत्सव पर सुबह 7 बजे से 8:30 बजे तक महा अभीषेक, 9 बजे से प्रेमभक्ति चन्द्रिका का पाठ, 12 बजे दिन मे श्री राधिका जी का प्राकट्य एवं भव्यफूल बंगला से दर्शन, श्री राधा तत्व पर प्रवचन, राधे राधे मंडल द्वारा बधाई गान, 2 बजे दिन में शोभायात्रा नगर संकीर्तन के बाद महाप्रसाद वितरण किया जा रहा है।
फूल बंगला आर मृदंग वादन मुख्य आकर्षण होंगे
श्री राधाष्टमी पर दो आकर्षण केंद्र रहेंगे ।वृदावन धाम से पधारे भक्तो द्वारा फूल बंगला बनाया जायेगा। इसी तरह शोभा यात्रा में श्री चैतन्य महाप्रभु की जन्मस्थली से पधारे नवद्वीव धाम , पश्चिम बंगाल के भक्तों द्वारा मृदंग वादन द्वारा विशेष प्रस्तुती दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें