Sagar: तीर्थ स्थान भागवत कथा के तहत श्री बद्रीनाथ धाम में आयोजन : एम एस ग्रुप का सांतवा आयोजन
तीनबत्ती न्यूज : 15 सितम्बर ,2024
सागर : जनसेवक पंडित पुरषोत्तम मुन्ना चौबे द्वारा (एम.एस ग्रुप परिवार) द्वारा तीर्थ स्थान भागवत कथा के संकल्प के तहत श्री बद्रीनाथ धाम में श्री मद भागवत कथा का आयोजन 26 सितम्बर से 2 अक्टूबर 24 तक किया जा रहा है।
इसके लिए आज राष्ट्रीय संत परम पूज्य गुरुदेव श्री विपिन बिहारी सरकार , मुना चौबे, पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, राजकुमार पचौरी, दीपक चौबे, सिटू कटारे ,राहुल चौबे सहित अन्य वरिष्ठजनों की उपस्थिति में 400 से अधिक श्रद्धालुओं को एम एस गार्डन तिलकगंज मे टिकट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुन्ना चौबे ने बताया तीर्थ स्थान भागवत कथा के संकल्प की यह सातवी यात्रा होने जा रही है। जिसमें सागर से श्रद्धालुओं 24 सितम्बर की रात मे उत्कल एक्सप्रेस रवाना होंगे। राष्ट्रीय संत परम पूज्य गुरुदेव श्री विपिन बिहारी सरकार जी ने कहा की पंडित मुन्ना चौबे जी ने 2011 मे नर्मदा नदी के तट वरमान मे संकल्प लिया था। अभी तक 6 तीर्थ स्थान पर भागवत कथा हो चुकी है यह सातवीं कथा है जो वद्रीनाथ धाम मे होने जा रही है। विशेष तौर पर ऐसे श्रद्धालुओं को यात्रा करायी जाती है जो आर्थिक रुप से सक्षम नहीं होते है।
जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी जी ने कहा तीर्थ स्थान पर भागवत कराना बहुत पुण्य काम है। और और पितृ पक्ष में भागवत कराना बहुत ही पुण्य और सौभाग्य की बात होती है।
___________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें