Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अब किसी भी राशन दुकान से ले सकते है राशन उपभोक्ता ▪️पोर्टेबिलिटी लागू होने से राशन लेने में सहूलियत : गोविंद सिंह राजपूत

अब किसी भी राशन दुकान से ले सकते है राशन उपभोक्ता 

▪️पोर्टेबिलिटी लागू होने से राशन लेने में सहूलियत : गोविंद सिंह राजपूत



तीनबत्ती न्यूज:  13 सितंबर 2025
सागर : प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पोर्टेबिलिटी लागू होने से उचित मूल्य दुकानों से राशन लेने वाले उपभोक्ताओं को सहूलियत मिली है। अब पात्र उपभोक्ता बायोमेट्रिक सत्यापन के आधार पर अपनी सुविधा अनुसार किसी भी उचित मूल्य दुकान से राशन ले सकते हैं। यह सुविधा प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों में भी मिलती है। 


खाद्य मंत्री श्री सिंह ने कहा है कि पीओएस मशीन खराब होने अथवा दुकान बंद होने पर हितग्राही किसी अन्य दुकान से राशन ले सकते हैं। निवास स्थान परिवर्तन होने पर भी दुकान परिवर्तन कराने की जरूरत नहीं है। इससे उचित मूल्य दुकानदारों के बीच सकरात्मक प्रतिस्पर्धा से सेवाओं सें सुधार होगा। दुकान समय पर नहीं खोलने या राशन वितरण में अनियमितता करने वाले दुकानदार स्वत: ही इस व्यवस्था से बाहर हो जायेंगे। 


प्रदेश के 34682 परिवारों ने अन्य राज्यों में लिया खाद्यान्न 

खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि अगस्त माह में मध्यप्रदेश के 34 हजार 682 परिवारों ने अन्य राज्यों में पोर्टेबिलिटी के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त किया। साथ ही अन्य राज्यों के 3647 परिवारों ने मध्यप्रदेश में खाद्यान्न प्राप्त किया। इसी तरह प्रदेश के 14 लाख 40 हजार 966 परिवारों ने प्रदेश में ही पोर्टेबिलिटी के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त किया।
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com