नवजात शिशु की मौत : नर्सिंग ऑफिसर को किया सस्पेंड : क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवा अधिकारी सागर ने

नवजात शिशु की मौत : नर्सिंग ऑफिसर को किया सस्पेंड : क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवा अधिकारी सागर ने 


तीनबत्ती न्यूज :  03 सितंबर 2024

सागर : क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं अधिकारी द्वारा छतरपुर नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती प्रीति प्रजापति द्वारा गर्भवती महिला की सही तरीके से जांच न करने पर एवं नवजात की मृत्यु होने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी छतरपुर के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिनांक 31.08.2024 को सा.स्वा. केन्द्र ईशानगर जिला छतरपुर मे अपनी ड्यूटी के दौरान श्रीमति प्रीति प्रजापति नर्सिंग ऑफीसर सीएचसी ईशानगर के द्वारा सा.स्वा.कैन्द्र मे प्रसव हेतु आई गर्भवती महिला श्रीमति प्रेमबाई आदिवासी पत्नी बालकिशन आदिवासी की सही तरीके से जांच नही किये जाने के कारण उसकी डिलेवरी बाथरूम मे होने से गिरने के कारण नवजात की मृत्यु हो गई, उक्त प्रकरण की प्राथमिक जांच सीएमएचओ छतरपुर द्वारा किये जाने पर श्रीमति प्रीति प्रजापति नर्सिंग ऑफीसर प्रथम दृष्टया दोषी पाई गई, सीएमएचओ छतरपुर द्वारा संबंधित को निलंबित किये जाने का प्रस्ताव प्रेषित किया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी छतरपुर के उक्त प्रस्ताव अनुसार श्रीमति प्रीति प्रजापति नर्सिग ऑफीसर सीएचसी ईशानगर जिला छतरपुर के द्वारा की गई उक्त गंभीर लापरवाही एवं कर्तव्य के प्रति उदासहीनता वरतने के फलस्वरूप म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियमो के तहत् श्रीमति प्रीति प्रजापति नर्सिंग ऑफीसर सा.स्वा.केन्द्र ईशानगर जिला छतरपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive