Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मकरोनिया नगरपालिका : पार्षद के उपचुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत: विधायक .प्रदीप लारिया के नेतृत्व में : बीजेपी ने छीनी सीट

मकरोनिया नगरपालिका : पार्षद के उपचुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत: विधायक .प्रदीप लारिया के नेतृत्व में : बीजेपी ने छीनी सीट


तीनबत्ती न्यूज : 13 सितम्बर ,2024

सागर : नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया के नेतृत्व में मकरोनिया नगर पालिका के पार्षद के उपचुनाव में भाजपा को बड़ी जीत मिली। शुक्रवार को हुये उपचुनाव में नपा मकरोनिया के वल्लभ भाई वार्ड क्र.- 9 के भाजपा प्रत्याशी मुकेश पटेल 1375 मत प्राप्त कर बड़े अंतर से विजय हुए।  वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को मात्र 132 वोट ही मिल पाए। यह सीट कांग्रेस से बीजेपी ने छीनी है कांग्रेस पार्षद कल्लू पटेल के निधन से खाली हुई थी। भाजपा को मिली इस जीत पर नरयावली विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक लारिया के नेतृत्व में एवं भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सीरोठिया की उपस्थिति में बड़े उत्साह एवं धूमधाम के साथ विजय जुलुस निकाला गया।

यह भी पढ़ेVideo : MP : मन्नत पूरी होने पर पिता ने बेटे को तौला रुपयों से : मंदिर में किया लाखों का दान ▪️ 10-10 रुपए के नोट की एक हजार से अधिक गड्डियां चढ़ाई



विजय जुलूस के दौरान मकरोनिया चौराहा स्थित वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी जी एवं सर हरि सिंह गौर जी की प्रतिमा पर विधायक लारिया ने माल्यार्पण कर नमन कर विजय जुलूस का शुभारंभ किया। तिशबाजी, गाजे-बाजे एवं डीजे की धुन पर खुशियाँ मनाते हुये कार्यकर्ता मकरोनिया चौराहा से रजाखेड़ी बजरिया होते हुये वार्ड -9 पहुंचे।  जहाँ वार्डवासियों एवं कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर विधायक लारिया एवं जुलुस का स्वागत किया।

यह भी पढ़ेSagar Crime : बेटे का घोंटा गला, बेटी को दे दिया जहर और मां ने फांसी पर लगाकर आत्महत्या की : मासूम बेटी की हालत गंभीर




मतदाताओं का जताया आभार

विधायक लारिया ने वार्ड -9 के मतदाताओं का आभार व्यक्त कर  धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि यह जीत जनता की जीत है। मतदाताओं ने भाजपा की रीति-नीति एवं कल्याणकारी योजनाओं में विश्वास व्यक्त कर इतनी बड़ी जीत भाजपा को प्रदान की।इस अवसर पर जिला पदाधिकारीगण, समस्त मंडल अध्यक्ष, पार्षद-पूर्व पार्षदगण,युवा मोर्चा,महिला मार्चा,वार्डवासी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive