भाग्योदय तीर्थ के सामने हुए एक्सीडेंट के मामले में एक ASI सहित तीन पुलिस कर्मी सस्पेंड
तीनबत्ती न्यूज : 08 सितम्बर ,2024
सागर: सागर के भाग्योदय तीर्थ के पास आज सुबह हुए एक सड़क हादसे में आगम जैन नामक युवक की मौत होने और हादसे को लेकर हंगामा होने के मामले में संबंधित पुलिस कर्मियों की लापरवाही मानते हुए पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल ने यातायात व्यवस्था में लापरवाही मानते हुए एक एएसआई ,प्रधानआरक्षक और एक पुलिस आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है।
पूरी घटना पढ़ने क्लिक करे : Sagar Accident : ट्रक की टक्कर से युवक की मौत : आक्रोशित लोगो ने किया चक्काजाम : भाग्योदय तीर्थ जा रहा था युवक स्कूटी से
ट्रक की चपेट में आया था युवक आगम जैन
आज सुबह लिंक रोड निवासी प्लास्टिक सामग्री व्यापारी अनुज सेठ ,बलेह का बेटा आगम जैन रविवार को भाग्योदय तीर्थ जा रहे थे। तभी भाग्योदय तीर्थ के पास ट्रक एमपी 20 जीबी 1568 ने टक्कर मार दी। टक्कर में गंभीर चोटे आने से आगम की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने सड़क पर हंगामा करते हुए चक्काजाम कर दिया।
भाग्योदय तीर्थ में मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज के चातुर्मास होने के कारण इस क्षेत्र में भारी भीड़ श्रद्धालुओ की उमड़ी है। यातायात व्यवस्था सही नही होने यह हादसा हुआ। घटना के बाद एसपी विकास सहवाल और एएसपी लोकेश सिन्हा सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी पहुंचे थे। इसके बाद इस इलाके की पूरी यातायात व्यवस्था बदली गई।
एएसआई सहित तीन सस्पेंड
एसपी विकास शाहवाल ने यातायात म्व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर निलंबन संबंधी कार्यवाई की है। आदेश के मुताबिक सागर नगर मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के अनुक्रम में सुचारू यातायात संचालन हेतु लगाई गई यातायात व्यवस्था के प्रयोजन से सउनि शेख इरशाद, प्र.आर. करण यादव तथा आरक्षक लक्ष्मण थाना यातायात द्वारा अपने-अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में प्रदर्शित उपेक्षा एवं लापरवाही के दृष्टिगत इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र संबद्ध किया जाता है। उक्त निलंबित अधिकारी/कर्मचारीगण को निलंबन के दौरान नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। निलंबित अधिकारी/कर्मचारीगण रक्षित केन्द्र की प्रत्येक गणना/परेड में उपस्थित होंगे एवं बिना अनुमति निलंबन मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।
___________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें