जैन धर्म के दस लक्षण पर्व सादगी, नैतिकता और अहंकार समाप्ति के परिचायक : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
▪️ मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज के 42 वें दीक्षा समारोह में शामिल हुए लोकसभा अध्यक्ष
तीनबत्ती न्यूज : 20 सितम्बर, 2024
सागर : लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने कहा कि जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के सत्य, अहिंसा के विचार आज भी प्रासंगिक है। शांति सद्भाव के लिए दुनिया को भी अहिंसा का मार्ग अपनाना होगा। श्री बिरला आज मध्यप्रदेश के सागर जिला मुख्यालय पर भाग्योदय तीर्थ क्षेत्र मे विराजमान निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव सुधा सागर महाराज के 42 वे दीक्षा दिवस समारोह पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। श्री बिरला ने कहा कि भगवान महावीर स्वामी के विचार ही समाज जीवन मे परिवर्तन कर सकते है। उन्होने कहा कि संत शिरोमणि समाधिष्ठ आचार्य श्री विद्यासागर महाराज ने इस देश के अंदर आध्यात्मिक, धर्म, सामाजिक और अपने देश के बने छोटे लघु उद्योग जैसे सामाजिक सरोकार से जुडे परिवर्तन किए। आध्यात्मिक मार्ग सत्संग ज्ञान पूरे देश को हमेशा जीने की राह और जीवन की चुनौतियो से लड़ने का साहस दिलाता है। श्री बिरला ने कहा कि बुंदेलखंड के सागर के मुनि पुंगव सुधा सागर महाराज के चातुर्मास का सौभाग्य प्राप्त हुआ और यह धरती धन्य हो गई है और सामाजिक आंदोलन की धरती बन गई । मुनि श्री के जीवन दर्शन से प्रेरणा मिलती है।
उन्होंने आचार्य गुरुवर श्री विद्यासागर जी महाराज को नमोस्तु करते हुए कहा कि विद्यासागर जी के संदेशों और सिद्धांतों से आध्यात्मिक, धार्मिक, सामाजिक जागृति के साथ ही देश के बड़े- छोटे लघु उद्योगों को बढ़ावा मिला है। उन्हीं के शिष्य मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज ने अपने तप, तपस्या और कठिन परिश्रम से समाज में एक नई चेतना का प्रवाह किया है। उनके द्वारा सामाजिक सरोकार के लिए किये जा रहे कार्य अंधकार में एक ज्योति के समान हैं। आज बुंदेलखंड की यह धरती धन्य हो उठी है जब चातुर्मास के माध्यम से 4 महीने तक आप सभी को मुनिश्री का सानिध्य प्राप्त हो रहा है।
मुनि श्री के मार्गदर्शन में अनेक जगह गौशाला, विद्यालय, अस्पताल, लघु उद्योगों की स्थापना जैसे पुण्यार्थ के कार्य किए गए हैं, जिससे अनेक व्यक्तियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि मुनिश्री के सानिध्य में ही कोटा में बालिका छात्रावास, चिकित्सालय और गौशाला का निर्माण कराया गया हैं। वहां अध्यनरत छात्रों के जीवन में संस्कारों की नींव पड़ी, सात्विक विचार शामिल हुए। ऐसी पीढ़ी को तैयार करने का श्रेय मुनिश्री को जाता है। उन्होंने कहा कि मुनिश्री अपने जीवन में 60 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा कर चुके हैं। ऐसी तपस्या और परिश्रम करने वाले मुनिश्री का सानिध्य आप सभी को मिला यह आप सभी के लिए परम सौभाग्य की बात है।
इस अवसर पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, लोकसभा सांसद श्रीमती लता वानखेड़े, सागर विधायक शैलेंद्र जैन, गौरव सिरोठिया सहित गणमान्य नागरिक, श्रद्धालु मौजूद थे। इस मौके पर सभी ने मुनि श्री से आशीर्वाद लिया ।
लोकसभा अध्यक्ष के सागर आगमन पा आत्मीय स्वागत और विदाई
लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला का सागर के ढाना हवाई पट्टी पर खाद्य , नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद श्रीमती लता वानखेड़े, दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी, सागर विधायक शैलेंद्र जैन, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, बंडा विधायक वीरेन्द्र सिंह लोधी, श्री गौरव सिरोठिया, संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा, पुलिस उप महा निरीक्षक श्री सुनील जैन, कलेक्टर श्री संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल, अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर आत्मीय स्वागत किया।
दीक्षा समारोह के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, सागर के ढाना हवाई पट्टी से खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए जहां उन्हें आत्मीय विदाई दी गई।
_____________
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सागर आगमन पर वरिष्ठ फोटोग्राफर गोविंद सरवेया ने स्वागत किया।
______________
मंत्री श्री राजपूत ने निवास पर किया लोकसभा अध्यक्ष का भव्य स्वागत
लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला भाग्योतीर्थ में मुनिश्री सुधा सागर जी महाराज के दीक्षा दिवस के आयोजन में शामिल होने के पश्चात मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निवास पर पहुंचे। जहां मंत्री श्री राजपूत ने बुंदेली परंपरा से लोकसभा अध्यक्ष श्री बिड़ला का स्वागत किया। उन्हें बुंदेली व्यंजन परोसे एवम् अतिथि देवो भव: परंपरा के अनुसार मंत्री उनका स्वागत सत्कार किया। इस अवसर पर सांसद डॉ लता वानखेड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, गौरव सिरोठिया मौजूद थद।
लोकसभा अध्यक्ष पहुंचे विधायक शैलेंद्र जैन के निवास पर
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला धर्म श्री स्थित विधायक शैलेंद्र जैन के निवास पर पहुंचे । उनका उनका विधायक शैलेंद्र जैन और धर्मपत्नी अनुश्री जैन ने बुंदेली परंपरा अनुरूप स्वागत किया। श्री बिरला ने परिवार जनों व कार्यकर्ताओं से भेंट कर संवाद किया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कार्यकर्ताओं से संवाद किया। इस दौरान विधायक जैन ने श्री ओम बिरला से विभिन्न विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन, प्रासुक जैन,देवेंद्र फुसकेले, श्याम तिवारी, जगन्नाथ गुरैया, विक्रम सोनी, मनीष चौबे, रीतेश मिश्रा,यश अग्रवाल,पराग बजाज,विशाल खटीक,श्रीमती प्रतिभा चोबे,धर्मेंद्र खटीक, शैलेंद्र ठाकुर,अनूप उर्मिल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता साथी उपस्थित थे।
माहेश्वरी समाज ने किया स्वागत
माहेश्वरी समाज के गौरव श्री ओम बिरला ,लोकसभा अध्यक्ष के भाग्योदय तीर्थ में निर्यापक मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज के 42 वे दीक्षा समारोह में सागर पधारे । इस अवसर पर माहेश्वरी समाज सागर की ओर से श्री ओम बिरला का स्वागत सम्मान शाल श्रीफल से समाज जनों ने किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेश महेश्वरी सचिव संजय महेश्वरी श्री सुरेश विजय जी बीना श्याम सुंदर घनश्याम रमाकांत जुगल किशोर गोपाल संजय प्रतिष्ठा एवं समस्त महेश्वरीसमाज जन उपस्थित रहे
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
X फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
___________________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें