शिक्षक दिवस : दो नेशनल और मध्यप्रदेश के 3 स्टेट अवार्ड प्राप्त करने वाली प्रदेश की एकमात्र शिक्षिका है सारिका घारू
तीनबत्ती न्यूज : 04 सितम्बर,2024
आमतौर पर प्रतिष्ठत अवार्ड मिलने के बाद सम्मानप्राप्त करने वाले की सक्रियता कम ही सुनने को मिलती है लेकिन नर्मदापुरम जिल के नर्मदातट पर स्थित हायरसेकंडरी स्कूल में माध्यमिक शिक्षक सारिका घारू भारत सरकार के दो नेशनल तथा मध्यप्रदेश शासन के 3 स्टेट अवार्ड मिलने के बाद भी स्कूल तथा प्रदेश के अन्य बच्चों के लिये निरंतर वैज्ञानिक जागरूकता गतिविधियों का आयोजन कर रही है वो भी बिना बाहरी सहायता से , स्वयं अपने व्यय पर ।
सारिका ने अपने स्कूल में डेढ़ लाख रूपये के व्यय से बच्चों के लिये मिनि साइंस सेंटर के रूप में प्रयोगशाला को सुसज्जित किया । अपनी स्वर्गीय मां के नाम पर इसका नाम विद्याविज्ञान प्रयोगशाला रखा । इसके अलावा हाईस्कूल विज्ञान के 30 से अधिक टॉपिक पर रूचिकर गीत स्टूडियो में तैयार कर अपने अध्यापन में इसे शामिल किया इसका नतीजा यह है कि बच्चे विज्ञान को गीत के रूप में गुनगुना रहे हैं । अंतरिक्ष हो या खगोलविज्ञान दोनो ही क्षेत्र में बच्चे इन्हे साइंस वाली दीदी के रूप में याद कर अपनी जिज्ञासा हल करते हैं ।
तारों , ग्रहों की चहलकदमी , तथाकथित चमत्कारों के पीछे छिपा वैज्ञानिक पक्ष , समसामयिक वैज्ञानिक जागरूकता संदेश देने के लिये सारिका विशेष कार्यक्रम आयोजित कर इनके पीछे छिपे विज्ञान को बताती है । सोशल मीडिया के माध्यम से देश-प्रदेश के अन्य बच्चे भी इससे सीखते हैं । किशोरियों को भी अनेक प्रकार की मदद वे करती आ रही है ।
खास बात यह भी है कि सारिका मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग की स्टेट ब्रैंड एम्बैस्डर तथा भारत निर्वाचन आयोग की जिला स्वीप आईकॉन भी हैं। प्रशासन की अनेक लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमलोगों तक पहुंचाने का उत्तरदायित्व भी निभाती आई है । पपेट शो, लोकनृत्य , गीतों के जरिए आमलोगों को जागरूक भी किया जाता रहा है। इसके लिये भी वे किसी प्रकार की शासकीय सहायता नहीं लेती हैं ।
सम्मान मिल जाने के बाद सारिका ने समाज और विद्यार्थियों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को और अधिक बढ़ाया
सारिका घारू को 2017 में विज्ञान संचार के लिए भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का राष्ट्रीय पुरस्कार , 2016 में मेपकास्ट का इनोवेटिव साइंस टीचर अवार्ड, 2022 में मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग का राज्य स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार, राज्य महिला आयोग का सम्मान तथा 2023 में भारत सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग का राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान मिला है। इस साल के राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में सम्मान के लिये उनका चयन किया गया है ।अपनी सफलता में वे प्रशासन ,विद्यालय, जन जन तक वैज्ञानिक संदेश पहुंचाने वाला मीडिया ,अपने परिवार एवं विद्यार्थियों को अपना सहयोगी मानती है ।
___________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें