Editor: Vinod Arya | 94244 37885

दुबई के अंतरराष्ट्रीय मुशायरे में पढ़ेंगे शायरी सागर के युवा शायर आदर्श दुबे :28 सितम्बर को होगाअन्तराष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा

दुबई के अंतरराष्ट्रीय मुशायरे में पढ़ेंगे शायरी सागर के युवा शायर आदर्श दुबे :28 सितम्बर को होगाअन्तराष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा

तीनबत्ती न्यूज : 10 सितम्बर, 2024

सागर: संयुक्त अरब अमीरात में एम.एस.के. इवेंट्स ऑस्ट्रेलिया ( MSK Event Astralia) द्वारा आयोजित अन्तराष्ट्रीय कवि सम्मेलन (KaviDarbar ) एवं मुशायरे (Mushaira ) में पाकिस्तान, सऊदी अरब और ऑस्ट्रेलिया के चुनिंदा अंतराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त शायरों और कवियों के बीच सागर के युवा शायर आदर्श दुबे ( Aadarsh dubey) 28 सितंबर 2024  को होने वाले मुशायरे में भारत का प्रतिनिधित्व दुबई (Dubai) में करेंगे ।



यह भी पढ़े MP : बीना सहित नए संभागो और जिलों का गठन ,परिसीमन आयोग के सुझाव पर : सीएम डा मोहन यादव ▪️बुंदेलखंड में बनेगा आईटी पार्क, ऐतिहासिक स्थल ऐरण में शुरू किया जाएगा उत्सव,बीना नदी परियोजना से जुड़ेंगे 129 गांव

देश दुनिया में मशहूर हो रहे युवा शायर आदर्श दुबे

ग़ौरतलब है कि पूरे देश भर के अलावा अब देश के बाहर भी अपनी शायरी पढ़ने वाले आदर्श दुबे मध्यप्रदेश के अपने शहर सागर ( Sagar) के पहले शायर और कवि हैं  इस ख़बर के आते ही सागर शहर ही नहीं बल्कि देश भर के साहित्यकारों और पत्रकारों में हर्षोउल्लास का माहौल है और सभी ने आदर्श दुबे को उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि  पर शुभकामनाएं देते हुए कहा के ये पूरे मध्यप्रदेश के लिए बड़े हर्ष और गौरव का विषय है 

इस से पहले भी आदर्श दुबे  इण्डिया टुडे के अंतराष्ट्रीय  साहित्यिक महोत्सव "साहित्य आजतक", जश्ने बहार,स्वर धरोहर जैसे सुप्रसिद्ध और प्रतिष्ठित बड़े मंचों पर देश भर में लगातार आमंत्रित किये जाते रहे हैं और अपनी शायरी से सागर शहर का नाम पूरे भारत भर में पहुँचाते रहें हैं। आदर्श शेरो शायरी के श्रोताओं के बीच सुर्खिया बटोर चुके है।

यह भी पढ़े भाग्योदय तीर्थ के सामने हुए एक्सीडेंट के मामले में एक ASI सहित तीन पुलिस कर्मी सस्पेंड

दो किताबे भी आई आदर्श की

आदर्श दुबे की दो किताबें "मैं इक चराग़" हूँ हिंदी में और "ग़ज़ल का आंगन" उर्दू में है ।जिसे मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी ने प्रकाशित किया और जिस पर उन्हें मुंबई में महाराष्ट्र उर्दू अकादमी से अवार्ड हासिल हुआ । ये किताबे काफी लोकप्रिय हुईं इसके अलावा वे अनेकों टेलीविजन चैनलों और पत्र पत्रिकाओं में लगातार अपनी शायरी का जादू बिखेरते रहते हैं। चौबीस वर्ष के आदर्श दुबे ने उर्दू शायरी के क्षेत्र में अपार  उपलब्धियां प्राप्त की हैँ।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive