Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Regional Industry Conclave Sagar 2024: बीड़ी, अगरबत्ती सहित समस्त पुराने उद्योगों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार वचनबद्ध ▪️2025 औद्योगिक वर्ष के रूप में मनाया जाएगा : मंत्री गोविंद राजपूत

Regional Industry Conclave Sagar 2024बीड़ी, अगरबत्ती सहित समस्त पुराने उद्योगों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार वचनबद्ध

▪️2025 औद्योगिक वर्ष के रूप में मनाया जाएगा : मंत्री गोविंद राजपूत


तीनबत्ती न्यूज : 12 सितम्बर,2024 

सागर पुराने उद्योगों की समस्याओं के निराकरण के लिए मध्यप्रदेश सरकार वचनबद्ध है। 2025 औद्योगिक वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। बुंदेलखंड प्रगति पथ पर अग्रसर हो रहा है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने सागर में 27 सितंबर को आयोजित होने वाले रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (Regional Industry Conclave Sagar 2024) के संबंध में मीडिया से चर्चा में कहीं। इस अवसर पर सांसद श्रीमती लता वानखेड़े, विधायक  शैलेंद्र जैन, विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी, विधायक श्रीमती निर्मला सप्रे, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, गौरव सिरोठिया, कलेक्टर श्री संदीप जी आर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़े : CBSE West Zone Yogasana Competition : वेस्ट जोन योगासना प्रतियोगिता का योगाचार्य विष्णु आर्य ने किया शुभारंभ : 400 बच्चे ले रहे है हिस्सा


खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सागर सहित संपूर्ण बुंदेलखंड में जो पुराने उद्योग संचालित हैं उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए मध्यप्रदेश सरकार वचनबद्ध है और उनकी सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सागर का गौरव कहा जाने वाला बीड़ी एवं अगरबत्ती उद्योग को पुनः उसका अस्तित्व प्रदान कर गौरव प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सागर के बीड़ी एवं अगरबत्ती उद्योग में हजारों लोग कार्य करते थे। उनकी रोजी-रोटी पर संकट  न आए इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार लगातार ऐसे उद्योगों की समस्याओं का निराकरण कर उन्हें पुनः स्थापित कर रही है।

यह भी पढ़ेसीएम डा यादव के निर्देश पर बीड़ी और अगरबत्ती उत्पादकों की हुई बैठक

मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि 2025 का वर्ष मध्यप्रदेश सरकार उद्योग वर्ष के रूप में मनाएगी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सपना है कि मध्यप्रदेश औद्योगिक प्रधान राज्य बने इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं उन्हीं प्रयासों के तहत रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है जिसके माध्यम से 2025 तक बुंदेलखंड सहित मध्यप्रदेश के सभी संभागों में उद्योग लगेंगे और निवेश होगा जिससे कि रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सहित बुंदेलखंड प्रगति के पद पर अग्रसर है।

मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निर्देश दिए थे कि सागर सहित बुंदेलखंड के बीड़ी एवं अगरबत्ती उद्योगों की समस्याओं के निराकरण के लिए कार्य किया जाए इसके संबंध में लगातार बीड़ी एवं अगरबत्ती उद्योगपतियों से चर्चा की जा रही है और उनकी समस्याओं से अवगत होकर उनका निराकरण किया जा रहा है। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि 27 सितंबर को आयोजित होने वाले रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में अधिक से अधिक पंजीयन कराएं और सागर में निवेश करें जिससे कि यहां रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

यह भी पढ़े बुंदेलखंड मेडिकल कालेज,सागर में जिला चिकित्सालय को हस्तांतरित करने केबिनेट में मंजूरी ▪️ क्षिप्रा नदी को निर्मल एवं प्रवाहमान बनाये रखने सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना के लिए 614 करोड़ 53 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति ▪️ मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद के निर्णय

इस मौके पर एमपीआईडीसी के ईडी विशाल सिंह चौहान ने प्रजेंटेशन के जरिए बुंदेलखंड अंचल की औद्योगिक पृष्ठभूमि को बताया। उन्होंने बताया कि इस अंचल में 6 हजार करोड़ के उद्योग है और 90 हजार करोड़ की लघु उद्योग इकाइयां है। कलेक्टर संदीप जी आर ने बताया कि सागर जिले में उद्योग धंधों को विकसित करने के लिए अनुकूल माहौल बनाया जा रहा है। इसको लेकर सारी तैयारियां की जा रही है।

रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव के संबंध में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक


सागर में 27 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाली रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद श्रीमती लता वानखेड़े, विधायकगण  शैलेंद्र जैन,  वीरेंद्र सिंह लोधी, श्रीमती निर्मला सप्रे, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, संभाग आयुक्त डॉ वीरेंद्र सिंह रावत, आईजी  प्रमोद वर्मा, डीआईजी श सुनील जैन, कलेक्टर  संदीप जी आर, एसपी श्री विकास शाहवाल , एमपीआईडीसी के ईडी  विशाल सिंह चौहान, नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री, एडीएम  रुपेश उपाध्याय , जीएमडीआईसी श्रीमती मंदाकिनी पांडे सहित उद्योग तथा एमपीआईडीसी विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

1000 से अधिक पंजीयन

मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि 27 सितंबर को पीटीसी ग्राउंड में आयोजित होने वाली इस कान्क्लेव के लिए अब तक 1000 से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं और अगले कुछ ही दिनों में रजिस्ट्रेशन की संख्या 3000 से अधिक होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि कान्क्लेव के माध्यम से सागर संभाग में पेट्रोकेमिकल, प्लास्टिक प्रोडक्ट्स, एग्रीकल्चर, फूड प्रोसेसिंग, डेयरी प्रोडक्ट्स , एमएसएमई, ओडीओपी (वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट) जैसे विभिन्न उद्योगों के लिए निवेश मिलेगा। इसके साथ ही क्षेत्रीय उत्पादों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।

सांसद श्रीमती लता वानखेड़े ने कहा कि हमारे क्षेत्र का सौभाग्य है कि यहां इतने बड़े स्तर का आयोजन होने जा रहा है। जिसके माध्यम से क्षेत्र में न केवल औद्योगीकरण को बढ़ावा मिलेगा वहां बल्कि यहां आर्थिक विकास के साथ-साथ रोजगार भी सृजित होगा।

सागर विधायक  शैलेंद्र जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मार्गदर्शन में आयोजित किये जा रहे रीजनल इंडस्ट्रियल कान्क्लेव रूपी एक क्रांतिकारी प्रयोग है।  उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर के बाद अब सागर में आयोजित होने वाले इस कॉन्क्लेव में ऐसा नहीं है कि चंद मुट्ठीभर उद्योगपति यहां आकार उद्योग लगाएंगे। बल्कि बुंदेलखंड क्षेत्र के  छोटे-छोटे , स्टार्ट अप शुरू करने, एक जिला एक उत्पाद के तहत फूड प्रोसेसिंग की इकाइयां लगाने, जैसे पन्ना के आंवला, दमोह के चना, सागर के टमाटर, मूंगफली आदि क्षेत्रीय गुणवत्ता पूर्ण उत्पादकों की सही ब्रांडिंग, मार्केटिंग करने तथा उन्हें प्रादेशिक , राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के प्रयास हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक बुकलेट भी बनाई जा रही है जिसमें हमारे क्षेत्र से संबंधित ऐसे सभी उत्पादों को शामिल किया जाएगा जिनमें विकास की संभावनाएं हैं। यह जानकारी बुकलेट, पेन ड्राइव के माध्यम से संबंधित उद्योगपतियों तक भी पहुंचाई जाएगी। वास्तव में यहां ऐसे उद्योग लगाए जाएंगे जहां निवेश से लोगों को रोजगार मिल सके।

बंडा विधायक  वीरेन्द्र सिंह लोधी ने कहा कि रीजनल इंडस्ट्रियल कान्क्लेव के माध्यम से बंडा क्षेत्र के के ब्लैक स्टोन जिसे काले सोने के नाम से भी जाना जाता है , इसके अतिरिक्त अन्य खनिजों एवं यहां के पर्यटन क्षेत्र को भी प्रोत्साहन मिलेगा।


विधायक श्रीमती निर्मला सप्रे ने कहा कि बीना रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल हब के अंतर्गत विभिन्न बाय प्रोडक्ट्स के लिए भी औद्योगिक इकाई लगाई जा सकती हैं। जिसके माध्यम से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा साथ ही वेस्टेज तथा बाय प्रोडक्ट्स का सही उपयोग भी किया जा सकेगा।

यह भी पढ़े MP: लेडी कॉन्स्टेबल ने सब इंस्पेक्टर को कार से कुचला, 30 मीटर तक घसीटा: थाने में बॉयफ्रेंड के साथ जाकर बोली- हमने मारा

महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने कहा हमारे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है कि, रीजनल इंडस्ट्रियल कान्क्लेव के माध्यम से यहां निवेश के नए द्वार खुलेंगे और क्षेत्र के साथ-साथ प्रदेश का भी आर्थिक विकास होगा।

बैठक में एमपीआईडीसी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री विशाल चौहान ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से रीजनल इंडस्ट्रियल कॉनक्लेव (आरआईसी) की तैयारियों और कार्य योजना के अंतर्गत उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वर्ष 2025 को ’’उद्योग वर्ष’’ घोषित किया है ताकि औद्योगिक विकास को बढ़ावा दिया जा सके। इस पहल के अंतर्गत मध्य प्रदेश का द्विवार्षिक मुख्य कार्यक्रम ’’इन्वेस्ट मध्य प्रदेश- ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2025’’ फरवरी 2025 में भोपाल में आयोजित किया जाएगा।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive