केंद्रीय मंत्री डा वीरेंद्र कुमार ने सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति निरस्त की : विरोध के चलते हटाया 130 से ज्यादा सांसद प्रतिनिधियो को

केंद्रीय मंत्री डा वीरेंद्र कुमार ने सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति निरस्त की : विरोध के चलते हटाया 130 से ज्यादा सांसद प्रतिनिधियो को


तीनबत्ती न्यूज : 23 सितम्बर ,2024

टीकमगढ़ : केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने आखिरकार अपने लोकसभा क्षेत्र टीकमगढ़ में बनाए सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति को निरस्त कर दिया है। उनके लोकसभा क्षेत्र में आने वाले टीकमगढ़, छतरपुर और निवाड़ी के जिला कलेक्टर को भेजे पत्र सोशल मीडिया पर उनका पत्र वायरल भी है। उनके प्रतिनिधि अनुराग वर्मा ने पत्र की पुष्टि भी कर दी है। केंद्रीय मंत्री ने 132 सांसद प्रतिनिधि बनाए थे।

टीकमगढ़, छतरपुर और निवाड़ी के जिला कलेक्टर को भेजे पत्र। : समीक्षा के बाद होंगी नियुक्ति








केंद्रीय मंत्री ने लिखा कि मेरे द्वारा जिले में विभिन्न विभागों एवं स्थानों पर कार्य को सहज बनाने के लिए सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति की गई थी। विभिन्न विषयों के आने के कारण एवं पार्टी के रीति नीति एवं सिद्धातों के तहत पार्टी हित में समस्त सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति स्थगित की जाती हैं।सभी सांसद प्रतिनिधियों की समीक्षा करने के उपरांत सभी प्रकार की सकारात्मक स्वीकृति आने के उपरांत पुनः नियुक्तियां की जावेगी।

यह भी पढ़े राहुल गांधी ने विदेश में भारत का उपहास उड़ाया : जनता बर्दाश्त नहीं करेगी केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ▪️ बीडी शराब जैसे नशों से मुक्त कराने जन अभियान चलाना होगा


सांसद प्रतिनिधियों को लेकर था विवाद

पिछले एक माह के दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र में करीब 132 सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति के संबंध में सूची जारी की थी। सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति के बाद से ही इस मुद्दे को लेकर विरोध शुरू हो गया था।इसकी शुरुआत छतरपुर जिले के पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए की। इसका समर्थन विधायक ललिता यादव ने किया। सके बाद टीकमगढ़ और खरगापुर विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायकों ने सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति को गलत ठहराया था। पूर्व विधायक राकेश गिरी गोस्वामी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि डॉक्टर वीरेंद्र कुमार ने कांग्रेस पार्टी का काम करने वाले लोगों को प्रतिनिधि बनाया है।पू र्व विधायक राहुल सिंह लोधी ने सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति में पार्टी कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा के आरोप लगाए थे। 

यह भी पढ़े भाग्योदय तीर्थ हॉस्पिटल के मेडिकल स्टोर में लगी भीषणआग : लाखो का नुकसान , जिला प्रशासन मौके पर : आग लगने के कारणों की होगी जांच

पाक्सो एक्ट दर्ज हुआ सांसद प्रतिनिधि पर

इस विवाद के  दौरान  सांसद प्रतिनिधि आशीष तिवारी पर कोतवाली थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।सांसद प्रतिनिधि पर दर्ज एफआईआर के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया था। सागर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने आशीष तिवारी को हटाने की जानकारी दी। 

लगातार बढ़ते विवादो के कारण आज सोमवार को केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने सभी सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति निरस्त कर दी है और लिखा कि समीक्षा के बाद पुनः घोषणा की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें