Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सीएम डा मोहन यादव 09 सितम्बर को आयेंगे बीना : लाड़ली बहना योजना की सहायता राशि का करेंगे अंतरण :मंत्री गोविंद राजपूत ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

सीएम डा मोहन यादव 09 सितम्बर को आयेंगे बीना : लाड़ली बहना योजना की सहायता राशि का करेंगे अंतरण : मंत्री गोविंद राजपूत ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण


तीनबत्ती न्यूज : 08 सितम्बर ,2024

सागर : सीएम डा मोहन यादव 09 सितम्बर को बीना आयेंगे । इसके पहले 4 सितम्बर को उनका आगमन प्रस्तावित था। लेकिन सीएम डा यादव के पिताजी का निधन होने के कारण कार्यक्रम स्थगित हो गया था। बीना आगमन के लिए मुख्यमंत्री का  अधिकृत कार्यक्रम उनके ऑफिस से जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक मुख्यमंत्री श्री यादव 1.10 बजे बीना पहुंचेंगे । करीब साढ़े 3 घंटे यहां रुकेंगे।

लाड़ली बहना योजना की सहायता राशि का करेंगे अंतरण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कार्यक्रम के दौरान बीना सहित प्रदेश भर की लाड़ली बहनों के खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से सितंबर माह की सहायता राशि भेजेंगे। इसके साथ ही सामाजिक न्याय विभाग के अंतर्गत पेंशन का भी हस्तांतरण किया जाएगा।
इसके पश्चात वे सायं 4 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

मंत्री गोविंद राजपूत ने किया स्थल निरीक्षण



मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के सागर जिले के बीना आगमन की तैयारी देखने के लिए मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत के साथ  विधायक निर्मला सप्रे,जिलाध्यक्ष गौरव सीरोथिया ,कलेक्टर संदीप जी आर , पुलिस अधीक्षक श्री विकास सहवाल सहित अन्य अधिकारियों के साथ सभा स्थल , हेलीपैड एवं अन्य कार्यक्रमों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए ।इस अवसर पर पूर्व विधायक विनोद पंथी, धरमू रात , अरुणोदय चौबे ,शशि कैथोरिया, सुधीर गुरहा सहितअन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी साथ में मौजूद रहे।


कलेक्टर ने दिए निर्देश
सीएम के आगमन को लेकर कलेक्टर संदीप जी आर ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी दिए गए दायित्वों का पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पूर्ण करें। किसी को भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जावे।उन्होंने बीना में हैलीपैड, कार्यक्रम स्थल, पार्किंग स्थल पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बीना आगमन को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि बरसात को देखते हुए भी आवश्यक प्रबंध किया जावे एवं विद्युत आपूर्ति के लिए जनरेटर की व्यवस्था रखी जाए।
 
कलेक्टर संदीप जी.आर. ने कहा कि कार्यक्रम स्थल, पार्किंग एवं हैलीपैड पर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है जिसमें मुख्यतः एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, शौचालय, पानी के टैंकर पूरे समय मौजूद रहे। हैलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक आवश्यक बैरिकेटिंग की जावे एवं जगह-जगह कार्यक्रम स्थल तक पहुंच के लिए फ्लेक्स लगाए जायेंगे, जिससे कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों को असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि मुख्य कार्यक्रम स्थल के समीप दोनों तरफ चलित शौचालय, एंबुलेंस एवं फायर ब्रिगेड तैनात रहे। कार्यक्रम स्थल तक कम से कम पैदल चलना पडे़ इसका विशेष ध्यान रखा जायेगा, इसी प्रकार कार्यक्रम स्थल के आसपास ही पार्किंग स्थल बनाएं एवं पार्किंग स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जाएं। हैलीपैड पर भी आवश्यक बैरिकेटिंग की जाएगी एवं जनप्रतिनिधियों से भेट करने के लिए भी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं।

पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल ने निर्देश दिए कि सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए। श्री शाहवाल ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पार्किंग स्थल पर वीडियोग्राफी भी कराएं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पुलिस व्यवस्था में सहयोग करते हुए सभी स्थल पर उपस्थित होने वाले व्यक्तियों एवं हितग्राहियों को उनके बैठने की जगह तक समय के पूर्व ले जाए।
हैलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी एवं सुरक्षा की दृष्टि से संपूर्ण कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। पार्किंग स्थल पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की जाएगी।

उन्होंने कहा कि हैलीपैड, कार्यक्रम स्थल पर जनप्रतिनिधियों, मीडियाकर्मियों एवं जनसामान्य के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी एवं आवश्यक बैरिकेटिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों के लिए ज्यादा न चलना पड़े़ इसके लिए वाहनों की ड्रॉप एंड गो व्यवस्था की जाएगी।




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive