Shri Krishna Janmashtami 2024: श्री राधाकृष्ण मंदिर रुद्राक्ष धाम में भव्य जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन, विख्यात सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुतियां
▪️पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आयोजन की समीक्षा की
तीनबत्ती न्यूज : 24 अगस्त ,2024
सागर। बामोरा स्थित श्री राधाकृष्ण जी मंदिर (Shri RadhaKrishna Temple ) रुद्राक्ष धाम (Rudraksh Dham Temple Bamora , Sagar) में 26 अगस्त को जन्माष्टमी महोत्सव (Shri Krishna Janmashtami ) हेतु चल रहीं व्यापक तैयारियों को लेकर पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक भूपेन्द्र सिंह (Bhupendra Singh) की उपस्थिति में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बैठक में उपस्थित समाज सेवी संगठनों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य जनों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि इस वर्ष रुद्राक्ष धाम मंदिर में आयोजित जन्माष्टमी पर्व पर देश के विख्यात सांस्कृतिक दल अपनी प्रस्तुतियां देने आ रहे हैं, और श्रद्धालुओं को जन्माष्टमी की मथुरा वृंदावन जैसी अनुभूति रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण में होगी।
दद्दा जी ने किया था मंदिर की मूर्तियों का चयन
पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि रुद्राक्ष धाम में विराजमान हमारे आराध्य भगवान श्री राधाकृष्ण जी की दिव्य व अलौकिक प्रतिमा का चयन प्रातः स्मरणीय परम पूज्य श्री देवप्रभाकर शास्त्री दद्दा जी ने स्वयं जयपुर जाकर किया था। बामोरा के मालगुजार स्व श्री अमोल सिंह जी द्वारा मंदिर के लिए दान में दी गई इस 25 एकड़ भूमि पर पूज्य दद्दा जी के सानिध्य में 39 करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण हुए। ऐसी पावन भूमि पर प्राचीन शास्त्रोक्त शैली में निर्मित भव्य मंदिर में दद्दा जी ने भगवान श्री राधाकृष्ण जी की मनोहारी दिव्य प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की थी। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने बताया कि यह पूज्य दद्दा जी के चरण में कदंब का चिन्ह था और उनके आशीर्वाद से रुद्राक्ष धाम की पुण्य भूमि अलौकिक प्रभाव से युक्त हुई है। इस पुण्य प्रभाव को यहां प्रतिदिन आने वाले 4-5 हजार श्रद्धालु प्रत्यक्ष अनुभव करते हैं। उन्होंने कहा कि यहां मनाए जाने वाले जन्माष्टमी पर्व ने उत्तरोत्तर अपनी ख्याति अर्जित की है और इस वर्ष यहां जन्माष्टमी महोत्सव विराट सांस्कृतिक आयोजनों के साथ मनाया जा रहा है।
पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने उपस्थित स्वयंसेवी समूह को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति से परे ऐसे सांस्कृतिक व रचनात्मक आयोजन हमारे देश और समाज की एकता के संवाहक हैं। इनसे ही जीवन की सार्थकता और भक्ति का परमानंद प्राप्त होता है। जिले भर से सभी श्री राधा कृष्ण भक्त यहां अपने परिवारों और इष्ट स्वजनों के साथ महोत्सव का आनंद लेने पधारें। उन्होंने सिंधी समाज की हरे माधव सेवा समिति की सेवा भावना का उदाहरण देते हुए कहा कि निस्वार्थ सेवा भाव ऐसी सामाजिक संस्थाओं से सीखा जा सकता है। उन्होंने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, गणमान्यों, स्वयंसेवियों से आयोजन की विविधता, भव्यता और व्यवस्था से जुड़े सुझाव मांगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुतियां
समीक्षा बैठक में पं अजय तिवारी देवलचौरी ने कार्यक्रम की मिनट टू मिनट रूपरेखा में प्रातः से रात 12 बजे श्रीकृष्ण जन्म तक के विविध धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंदिर प्रांगण में दो स्थानों पर समांतर रूप से सांस्कृतिक आयोजन संपन्न होंगे। विशाल वाटरप्रूफ डोम व आऊट स्टेज पर इंदौर के विश्वविख्यात श्री हनुमंत पथक बैंड, उज्जैन के श्री महाकाल बैंड, निमाड़ के कलाकारों द्वारा श्रीकृष्ण लीला की लगातार कई प्रस्तुतियां होंगी। विभिन्न स्थानों से आ रहे नामी सांस्कृतिक दलों में राधे राधे आर्केस्ट्रा, श्री राधाकृष्ण नृत्य, फोक व माडर्न आर्केस्ट्रा, बच्चों द्वारा श्री राधा-कृष्ण बाल स्वरूप प्रतियोगिता, बधाई व बरेदी नृत्य, मिनी वृंदावन बड़ा बाजार के बधाई नृत्य जैसी प्रस्तुतियां पूरे दिन और रात 12 बजे के बाद तक देखने मिलेंगी। रात 12 बजे श्री कृष्ण भगवान के जन्म के साथ ही भक्तों को सागर गौरव दिवस जैसी यादगार, शानदार अवाक कर देने वाली आतिशबाजी का प्रदर्शन देखने मिलेगा। बैठक में सुझाव दे कर वक्ताओं ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि पीले, केसरिया, गुलाबी रंगों के परिधान में परिवार सहित पधारें। बच्चों को राधा कृष्ण की वेशभूषा में लाएं जिन्हें आयोजन समिति की ओर से पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
समारोह भव्य बनाने रखे सुझाव
बैठक को महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी, युवा नेता अबिराज सिंह, संतोष रोहित, अनुराग प्यासी, रिशांक तिवारी, नेवी जैन, रामकुमार साहू, याकृति जड़िया, सूर्यांश तिवारी ने संबोधित कर आयोजन को आकर्षक बनाने महत्वपूर्ण सुझाव रखे। आयोजन स्थल पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के “एक पेड़ मां के नाम“ अभियान का सेल्फी प्वाइंट और नारी सुरक्षा, सशक्तिकरण से संबंधित संदेश देने प्रदर्श्य लगाए जाएंगे।
ये हुए बैठक में शामिल
बैठक में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी,वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद तिवारी, शैलेंद्र ठाकुर, अनूप उर्मिल, कैलाश हसानी, राजकुमार पटेल, श्रीमती संगीता जैन, श्रीमती अनीता रामू ठेकेदार, सूरज घोसी, देवेन्द्र अहिरवार, बबलू चौरसिया, नवीन भट्ट शर्मा, डा मदन केशरवानी, लक्ष्मण सिंह, प्रमोद जैन वारदाना, लल्लू बिलानी, नईम खान, संदीप कुशवाह, सुरेश हसरेजा सहित हरे माधव सेवा समिति के सभी सदस्य, सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।
___________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें