Sagar : चलित खाद्य प्रयोगशाला की सहायता से दूध डेयरी की जांच : नमूने भेजे भोपाल

Sagar : चलित खाद्य प्रयोगशाला की सहायता से दूध डेयरी की जांच : नमूने भेजे भोपाल



तीनबत्ती न्यूज :  06 अगस्त 2024


सागर : कलेक्टर श्री संदीप जी.आर.  के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन अधिकारी श्रीमती प्रीति राय के द्वारा दूध डेयरी एवं दूध विक्रेता के दूध को प्राथमिक स्तर ‌‌पर चलित खाद्य प्रयोगशाला की सहायता से जांच कराई गई। मौके पर घनश्याम यादव मेंनपानी, वीरेंद्र यादव हनौता, राजकुमार यादव हनौता, शैतान लोधी सोठिया से दूध के नमूने लिए गए। सिविल लाइन स्थित शुभम डेयरी, श्री पंजाब डेयरी से पनीर के सैंपल लिए गए एवं गोपालगंज स्थित दुबे डेयरी से दूध के नमूने  संग्रहित कर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल जांच हेतु प्रेषित किए गए।


समस्त दूध विक्रेताओं के खाघ लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन देखे गए एवं मौके पर हिदायत दी गई की निर्धारित समय अवधि में लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण करवाएं, बिना रजिस्ट्रेशन के कोई भी खाद्य विक्रेता खाद्य व्यापार का संचालन नहीं करें।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive