Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: स्वाधीनता दिवस पर कांग्रेस ने किया विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण

Sagar: स्वाधीनता दिवस पर कांग्रेस ने किया विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण 


तीनबत्ती न्यूज : 15 अगस्त ,2024

सागर :  स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी शहर द्वारा परंपरा अनुसार ध्वजारोहन  समारोह कांग्रेस कार्यालय राजीव गाँधी भवन के समीप, गौर मूर्ति में किया गया । जहाँ जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी शहर राजकुमार पचौरी ने ध्वजारोहन किया ।  इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष पचौरी ने कहा कि इस समय देश में सांप्रदायिक शक्तियों से लड़ने कि जरुरत हैँ। बेरोजगारी और महगाई देश के बड़े मुद्दे हैँ जिसमे वर्तमान सरकार में बृद्धि हुई हैँ। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के सन्देश का वाचन जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने किया।



यह भी पढ़ेस्वतंत्रता सेनानी कांग्रेस की धरोहर आज सकारात्मकता को सम्मानित करने की आवश्यकता : जीतू पटवारी ▪️आर्थिक विसमता और पूंजी एकत्रिकरण देश को खतरे में डालेगा-दिग्विजय स़िह ▪️वरिष्ठ पत्रकार विजयदत्त श्रीधर,एन के सिंह, लज्जा शंकर हरदैनिया सम्मानित

मुख्य समारोह में वरिष्ठ कांग्रेस जनो का नारियल एवं पुष्पाहार से सम्मान जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने किया। वजारोहन कार्यक्रम का संचालन द्वारका प्रसाद चौधरी ने किया। समारोह में प्रमुख रूप से वरिष्ठ गाँधी वादी शुकदेव प्रसाद तिवारी, चतुर्भुज सिंह राजपूत,भोलेश्वर प्रसाद तिवारी, पं संतोष पाण्डेय,पूर्व विधायक सुनील जैन,पुरषोत्तम मुन्ना चौबे, जितेंद्र सिंह चावला,, डाँ चंद्रभान तिवारी,चक्रेश सिंघई,पं महेश तिवारी,रमेश दुबे,प्रेमनारायण विश्वकर्मा,, फ़िरदौस कुरैशी,विजय साहू,अभिषेक गौर, लक्ष्मी नारायण सोनकिया,राकेश राय, पार्षद सुलेखा राय,ताहिर खान,नीलोफर चमन अंसारी, रोशनी वसीम खान, ऋचा सिंह, नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव,जमना प्रसाद सोनी, माधवी चौधरी,चैतन्य कृष्णा पाण्डेय,प्रभात जैन,महेश अहिरवार, शिवरानी कोरी, रेखा ठाकुर, रजिया खान, रेखा सोनी,कमलेश तिवारी,हीरालाल चौधरी,रिंकू केशरवानी, रमेश दुबे, जी एस छत्रसाल, यादव जी, दीनदयाल तिवारी, सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे, महेश जाटव, टीकाराम दीवान, दुलीचंद सकवार,शरद पुरोहित,वीरेंद्र राजे,बिल्ली rajak, कल्लू पटेल,के एल तिवारी अलबेला,भइयन पटेल,गोपाल प्रजापति,जय रैकवार, संजय रैकवार, दीपू कोरी, प्रीतम यादव,आनंद हेला,अंकुर, राकेश सर्वया, शाहरुख़ खान रिंकू, शिवम दुबे, विनोद कोरी,कल्लू गुप्ता दिलीप करोसिया सहित अनेक कांग्रेस जन मौजूद थे।


स्वाधीनता संग्राम के स्मारक जय स्तम्भ कटरा बाजार में में जिलाध्यक्ष राजकुमार पचौरी द्वारा ध्वज फहराया गया । श्री राम चौक बड़ा बाजार में से आदिवासी कांग्रेस  जिलाअध्यक्ष एवं पार्षद ऋचा सिंह ने धवजारोहण किया। झंडा चौक काकागंज में महिला कांग्रेस अध्यक्ष मेहजवीन अली अधिवक्ता ने झंडा फहराया।  गाँधी कीर्तन मंदिर मछरयायी में  सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे ने ध्वजारोहन  किया । तत्पश्चात समस्त कांग्रेस जन अमर शहीद साबूलाल, रानी  लक्ष्मीबाई, एवं शहीद मधुकर शाह बुंदेला की समाधि पर गए एवं श्रद्धांजलि अर्पित की ।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

           


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive