Sagar Road Accident : सड़क हादसे में जैन परिवार के पांच सदस्यों की मौत : एक साथ निकली पांच अर्थियां : लोगो की आंखों में थम नहीं रहे थे आसूं ▪️ शमशान घाट में एक साथ अंतिम संस्कार के लिए बनाना पड़ा अस्थाई शेड ▪️ लहराते हुए चल रहा था ट्रक : वीडियो आया सामने

Sagar Road Accident : सड़क हादसे में जैन परिवार के पांच सदस्यों की मौत : एक साथ निकली पांच अर्थियां : लोगो की आंखों में थम नहीं रहे थे आसूं 

▪️ शमशान घाट में एक साथ अंतिम संस्कार के लिए बनाना पड़ा अस्थाई शेड

▪️ लहराते हुए चल रहा था ट्रक : वीडियो आया सामने



तीनबत्ती न्यूज : 03 अगस्त ,2024

सागर : सागर– दमोह सड़क मार्ग पर कल शुक्रवार की शाम को हुए सड़क हादसे ने सागर वासियों को झकझोर दिया है। इस दर्दनाक हादसे में जिले के परसोरिया निवासी एक जैन परिवार के 5 सदस्यों की दुखद मौत हो गई थी। जबकि ड्राइवर का हालत गंभीर बनी है। सानोधा थाना क्षेत्र की जटाशंकर घाटी पर एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी थी। मोके से ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हादसे के पहले ट्रक का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे ट्रक लहराते हुए चल रहा है। 

यह भी पढ़ेSagar Accident : भीषण सड़क हादसा : ट्रक चढ़ा कार पर : 5 की मौत,एक घायल ▪️एक्सीडेंट में जैन परिवार के 5 सदस्यों की दर्दनाक मौत ▪️सीएम डा मोहन यादव ने किया दुख व्यक्त


बहु के पिता को देखने आए थे अस्पताल, लौटते वक्त हुआ हादसा

नरयावली  विधानसभा क्षेत्र के परसोरिया निवासी  सुरेश जैन कि धर्मपत्नी श्रीमती प्रभा जैन 65 वर्ष, मझले सुपुत्र सन्देश जैन, मझली बहु निधी, छोटी बहू नैंसी और एक नाती उत्कर्ष जैन सागर में बंसल हॉस्पिटल में बहु नेंसी के बीमार पिता को देखनेआए थे। सभी लोग कार से वापिस घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज गति से आ रहे आयशर ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। जिसमे 05 लोगो की मौत हो गई और ड्राइवर अजीम खान बुरी तरह घायल हो गया। ट्रक की टक्कर इतनी भीषन थी की कार 30 फुट तक घिसटती चली गई।

यह भी पढ़ेBribe News: लेबर इंस्पेक्टर को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया लोकायुक्त पुलिस सागर ने

_______________

Video: एक साथ निकली अंतिम यात्रा

______________


यह भी पढ़ेHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 05 अगस्त से 11अगस्त 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय


गमगीन माहौल में निकली पांचों शव यात्रा :प्रशासन ने बनाया अस्थाई शेड


परसोरिय शमशान घाट में एक ही शेड बना है। कभी भी इतनी संख्या में एक साथ कभी भी अंतिम संस्कार नही हुए। आज लगातार हो रही बारिश से अन्तिम संस्कार में आ रही समस्या को देखते हुये नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, सागर एसडीएम, तहसीलदार, नायाब तहसीलदार , सागर जनपद सीईओ, सरपंच, सचिव एवं पुलिस प्रशासन पहुँचा  परसोरिया शमशान घाट पहुंचे । मौके पर तत्काल पाइप और चद्दर से अस्थाई शेड बनाया गया ताकि एक साथ अंतिम संस्कार हो सके। 

यह भी पढ़ेSagar : मूंग उपार्जन केन्द्रों पर गड़बड़िया: तीन कृषि साख समितियों ब्लैक लिस्ट : दो सहकारी समितियों को नोटिस ▪️गड़बड़ी करने वालो के खिलाफ FIR के निर्देश

 सुरेश जैन के परसोरिया में सड़क पर स्थित निवास से एक साथ पांचो सदस्यों किआंतिम यात्रा निकली । इसमें सैकड़ों लोगो ने शामिल हुए और श्रद्धांजलि दी । इस दौरान काफी गमगीन माहौल था। जिसने देखा उसकी आंखो से आंसू नहीं थम रहे थे। विधायक प्रदीप लारिया सहित अनेक लोगो ने अंतिम यात्रा में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।


    ( सड़क हादसे का शिकार जैन परिवार)

सानौधा के पास हुए एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल बबलू खान उर्फ शेख अजीम ( ड्राइवर) बंसल हॉस्पिटल में भर्ती हैं . कार में करीब एक घंटा फंसे रहे अजीम को पसलियों,सिर और पैर में बुरी तरह से चोटे आई है। 




यह भी पढ़ेसागर जिले में तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के प्रभार में फेरबदल


वाहन सावधानी पूर्वक चलाए-मुनि श्री सुधा सागर जी

निर्यापक मुनि श्री सुधा सागर महाराज ने भाग्योदय तीर्थ में धर्म सभा में आह्वान किया है कि वाहन सावधानी पूर्वक चलाए जिससे बड़ी दुर्घटनाओं को रोका जा सके। शुक्रवार की शाम परसोरिया में जैन परिवार के 5 लोगों की एक साथ कार और ट्रक के बीच सीधी टक्कर मे हुई मौतों के बाद मुनि श्री ने अपने प्रवचन में कहा कि वर्तमान में वाहनो की संख्या लगातार बढ़ रही है। सड़कें भी अच्छी हो गई है। लोग जल्दी पहुंचने के चक्कर में वाहनों को तेज गति से चला रहे यह ठीक नहीं है। वाहनों को सावधानी पूर्वक चलाने का संकल्प अपने घर से ही ले, क्योंकि अचानक दुर्घटना घटने से पूरा परिवार अस्त व्यस्त हो जाता है।

Triple Murder In Sagar : ट्रिपल मर्डर में देवर निकला भाभी और दो मासूम भतीजियो का हत्यारा : आनलाईन सट्टा और कर्ज ने बनाया हत्यारा : भाभी के तानों से था देवर नाराज ▪️ दमोह में पीडब्ल्यूडी विभाग का कर्मचारी है हत्यारा

ट्रक चल रहा था लहराते हुए


कल शुक्रवार को राजस्थान पासिंग जिस ट्रक ने कार को रौंदा उसके कुछ वीडियो भी हादसे के पहले के सोशल मीडिया में सामने आए है। हादसे के पहले सड़क पर ट्रक लहराते हुए चल रहा था। उस दौरान राहगीरों ने इसके वीडियो भी बनाए थे। सानोधा पुलिस ने कल ही ट्रक ड्राइवर के खिलाफ गैर ईरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________





Share:

1 comments:

  1. कृप्या शुद्ध लेख लिखे गलत शब्द बहुत ज्यादा लिखे हैं

    जवाब देंहटाएं

Archive