Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar News : ज्वेलर्स का शटर तोड़कर चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार : सोने चांदी के जेवर बरामद

Sagar News : ज्वेलर्स का शटर तोड़कर चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार : सोने चांदी के जेवर बरामद


तीनबत्ती न्यूज : 17 अगस्त ,2024

सागर: सागर जिले के जेसीनागर थाना क्षेत्र के सरखड़ी में रात को एक ज्वेलर्स के शटर तोड़कर चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है। दोनो चोर रायसेन जिले के सिलवानी के है। 

पुलिस के मुताबिक  14 अगस्त .2024 के फऱियादी शिवानंद सोनी पिता सुरेश सोनी उम्र 21 साल निवासी संतरविदास वार्ड भूतेश्वर मंदिर के पीछे सागर की (पोद्दार ज्वेलर्स) की दुकान ग्राम सरखड़ी थाना जैसीनगर में  ताला तोडकर सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी कुल कीमती करीबन 93000 रुपये का चोरी कर ले गये थे । पुलिस ने विवेचना के दौरान अज्ञात चोरो की पता तलाश हेतु घटनास्थल व आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज चैक किये ।


आरोपियो की तलाश के दौरान मुखविर द्वारा अज्ञात चोरो की थाना सिलवानी जिला रायसेन मे होने की सूचना मिली । पुलिस ने  सिलवानी रवाना हुए सिलवानी जिला रायसेन पहुंची तो चोर  पुलिस को देखकर भागने लगे।  जिन्हे बडी मेहनत मशक्कत के बाद घेराबंदी कर पकडा।  जिनसे नाम पता पूछा गया जो अपना नाम राजू उर्फ जमूरा पिता रमेश गौंड ठाकुर उम्र 34 साल और शिवनारायण उर्फ भोला पिता विजय गौंड ठाकुर उम्र 19 साल दोनो निवासी लालघाटी थाना सिलवानी जिला रायसेन के होना बताया। पुलिस ने  चोरी की  निशानदेही पर उनके घर से चोरी का मशरुका बरामद किया गया.। दोनो आरोपी थाना सिलवानी के आदतन अपराधी है। पुलिस ने  सोने चांदी के जेवरात कीमती करीब डेढ़ लाख  रुपये और एक मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स  जब्त की है। 

इस कार्यवाही में उनि रामदीन सिंह थाना प्रभारी जैसीनगर,प्रआर सतीश श्रीवास्तव,प्र.आर कृष्णकुमार यादव, प्र.आर  सौरभ रैकवार ,आर  जितेन्द्र रजक का विशेष योगदान रहा।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

          




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive