Sagar New Bus Stand नए बस स्टेंड के विरोध में बस संचालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी : सामाजिक, व्यापारिक संगठनों ने किया हड़ताल का समर्थन : त्यौहार पर लोगो की परेशानियां बढ़ी
तीमबत्ती न्यूज : 08 अगस्त , 2024
सागर :सागर में नए बस स्टैंडों के विरोध और पुराने बस स्टैंड से बसों का संचालन शुरू करने की मांग को लेकर बसों की अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रही है। हड़ताल के समर्थन में अनेक सामाजिक, राजनेतिक और व्यापारी संगठनों ने खुलकर समर्थन किया है। नए बस स्टेंड के विरोध में 05 अगस्त से बस संचालक हड़ताल पर है और प्राईवेट बस स्टेंड पर धरना दे रहे है। दूसरी तरफ असो की हड़ताल से सागर और आसपास के जिलो के लोगो को आवागम्न को लेकर लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
निकाली बाइक रैली
हड़ताल के चौथे दिन व्यापारी और बस ऑपरेटर्स ने शहर में वाहन रैली निकाली। रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए पुराने बस स्टैंड पहुंची। यहां बस ऑपरेटर्स ने कहा कि प्रशासन ने अवैध रूप से नए बस स्टैंड बनाए हैं। आरटीओ कार्यालय के पास और भोपाल रोड पर बनाए गए नए बस स्टैंड शहर से बाहर हैं। यात्रियों को आवाजाही करने में परेशानी हो रही है। दोगुना किराया लग रहा है।इसके अलावा बसों का संचालन शहर के बाहर से किया जा रहा है। इस कारण बस ऑपरेटर और यात्री परेशान हैं। लेकिन प्रशासन को किसी की चिंता नहीं है। रक्षाबंधन त्योहार भी आ रहा है। लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने अब तक बस ऑपरेटर्स से कोई बात नहीं की है और न ही पुराने बस स्टैंड को शुरू करने की पहल की है। बस ऑपरेटरों ने कहा कि जब तक पुराने बस स्टैंड से बसों का संचालन शुरू नहीं होता है तब तक हड़ताल जारी रहेगी।धरने पर संघ के अध्यक्ष संतोष पांडे, पदाधिकारी जय कुमार जैन, छुट्टन तिवारी, अतुल दुबे और चेतन्य कृष्ण पांडेय सहित अनेक सदस्य धरने पर बैठे है।
बस स्टेंड विवाद से जुड़ी पिछली खबर पढ़े :
_______
_________
जनप्रतिनिधियों ने किया हड़ताल का समर्थन
कल बुधवार को ऑटो यूनियन ने जिला अध्यक्ष पप्पू तिवारी के नेतृत्व में रैली निकल कर तालाब बस स्टैण्ड को यथावत रखना का समर्थन किया। पेन्शनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हरि ओम पांडेय ने एवं शिखर कोठिया जी ने व्यापारी संघ अध्यक्ष के नाते नये बस स्टैण्ड का विरोध करते हुए आज तालाब बस स्टैण्ड पर आकर अपने विचार रखे। ज़िला कांग्रेस प्रभारी अविनाश भार्गव , म.प्र कांग्रेस का.अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी , म.प्र कांग्रेस सदस्य एवं प्रवक्ता भूपेन्द्र गुप्ता, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ,मुन्ना चौबे रमाक़त यादव,रवि सोनी, हीरालाल चौधरी ए,ड. जामिल क़ुरैशी अध्यक्ष अधिवक्ता संघ गढ़ाकोटा, एड. दिनेश चिखारिया, प्रदेश सचिव अखिल भारतीय संयुत अधिवक्ता मंच सागर एवं सागर की जनता ने आकर अपना समर्थन दिया बस ऑपरेटरो को दिया।
इन संगठनों ने दिए समर्थन पत्र
बस संचालकों की हड़ताल के समर्थन में और नए बस स्टेंड के विरोध में प्रदर्शन अखिल भारतीय अधिवक्ता संघ भोपाल, आटो रिक्शा यूनियन सागर, प्राईवेट स्कूल बस संघ, किराना व्यापारी संघ,रहली, अभिनव ब्राह्मण सनातन सभा, सागर, सागर पुस्तक और स्टेशनरी विक्रेता संघ , सर्व स्वर्णकार समाज सागर, अधिवक्ता संघ, गढ़ाकोटा, अधिवक्ता संघ रहली, सहित अनेक संगठनों का समर्थन मिला। रोजाना धरना स्थल पर जागरूक नागरिक और संगठन पहुंचकर अपना समर्थन व्यक्त कर रहे है।
यह भी पढ़े : हाईकोर्ट में समय पर नहीं दिया जवाबदावा : जिला पंचायत दमोह के एडिशनल सीईओ निलंबित
बस का संचालन पुराने बस स्टैंड से हो, सभी जनप्रतिनिधि जनता के हित में सोचे : मुकेश जैन ढाना
दिगम्बर जैन पंचायत के अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना ने कहा है कि हर एक शहर की पहचान बस स्टेंड से शुरू होती है और व्यवस्थाएं बनाई जाती है। लेकिन संभागीय मुख्यालय सागर पर बने बस स्टेंड को खत्म करने के साथ ही एक पहचान खत्म की जा रही है। पुराने बस स्टेंड को खत्म किए जाने से पूरे सागर जिले और संभाग का कामकाज प्रभावित हुआ है। कमजोर और मध्यम वर्ग के तबके को अतिरिक्त पैसो और समय का बोझ बढ़ा है। वही रात में लूटपाट और मारपीट की आशंका भी बढ़ी है। इसके साथ ही कारोबार पर विपरीत असर पड़ा है। जिले और संभाग भर से व्यापारियों द्वारा सामान का परिवहन किया जाता था। वही छोटे दुकानदार अपना सामान बसों से ही लाते ले जाते थे। अब सभी लोग परेशान है। उन्होंने कहा कि रोजाना अप डाउन करने वाले कर्मचारी और विधार्थियों के लिए पैसे के साथ ही समय भी लग रहा है। मेरी जिले के सभी विधायक, सांसद सागर और दमोह दोनो से आग्रह है कि इस मामले में हस्तक्षेप कर पुरानी व्यवस्था से ही बसों का संचालन कराए। मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया डॉ मोहन यादव से भी सागर की जनता जनार्दन की ओर से मेरा आग्रह है कि वे इस संवेदनशील मुद्दे पर ध्यान दें। जिससे सागर आने वाली ग्रामीण क्षेत्र की जनता को लंबे समय से हो रही परेशानी से बचाया जा सकता है।
नए बस स्टैंडों को लेकर दूसरी बार हुई हड़ताल
सागर में प्रशासन ने आरटीओ कार्यालय के पास और भोपाल रोड पर नए बस स्टैंड बनाए हैं। जहां से बसों का संचालन शुरू किया गया है। जिसको लेकर एक माह पहले भी बस हड़ताल हुई थी। लेकिन बाद में मामला सुलझा और बसों का संचालन शुरू हुआ। लेकिन अब फिर 5 अगस्त से बस ऑपरेटर्स हड़ताल पर चले गए हैं। वे पुराने बस स्टैंड से बसों का संचालन शुरू करने की मांग कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें