Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar New Bus Stand : 13 अगस्त को सागर बंद का ऐलान: नए बस स्टेंड के विरोध में बस संचालकों की हड़ताल जारी : सामाजिक, व्यापारिक संगठनों ने किया हड़ताल का समर्थन की सागर बंद की अपील ▪️जिला प्रशासन निकाले समस्या का हल: जनप्रतिनिधियों और बस संचालकों की बैठक करके : शैलेंद्र जैन

Sagar New Bus Stand : 13 अगस्त को सागर बंद का ऐलान: नए बस स्टेंड के विरोध में बस संचालकों की हड़ताल जारी : सामाजिक, व्यापारिक संगठनों ने किया हड़ताल का समर्थन की सागर बंद की अपील

▪️जिला प्रशासन निकाले समस्या का हल:  जनप्रतिनिधियों और बस संचालकों की बैठक करके : शैलेंद्र जैन


तीमबत्ती न्यूज : 12 अगस्त , 2024

सागर :सागर में नए बस स्टैंडों के विरोध और पुराने बस स्टैंड से बसों का संचालन शुरू करने की मांग को लेकर बसों की अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रही है। बस संचालकों और अनेक व्यापारिक,सामाजिक संगठनों ने विरोध स्वरूप 13 अगस्त मंगलवार को सागर बंद की अपील की है। नए बस स्टेंड के विरोध में  05 अगस्त से बस संचालक हड़ताल पर है और प्राईवेट बस स्टेंड पर धरना दे रहे है। दूसरी तरफ असो की हड़ताल से सागर और आसपास के जिलो के लोगो को आवागम्न को लेकर लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उधर त्योहारों का सीजन होने के कारण विपरीत असर कारोबार पर पड़ा है।

यह भी पढ़ेकांग्रेस का प्रदर्शन : जीतू पटवारी चढ़ गए बेरीकेट्स पर : कांग्रेसियों को रोकने वाटर केनन से खदेड़ा कांग्रेसियों को ▪️ विकास के नाम पर अरबो रुपयों का भ्रष्टाचार हुआ-जीतू पटवारी ▪️सागर के अगले प्रदर्शन में आयेंगे राहुल गांधी

जिला बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक शैलेंद्र जैन को सौंपा ज्ञापन


विधायक शैलेंद्र जैन के निवास पर सागर जिला बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा,इस अवसर पर विधायक जैन ने उनसे चर्चा की ओर कहा कि आप लोगों ने बिना संवाद किए हड़ताल कर दी,किसी भी समस्या का हल संवाद से निकलता है। उन्होंने जिला कलेक्टर संदीप जीआर से फोन पर चर्चा कर अविलंब सभी बस ऑपरेटर्स और जिला प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक करने को कहा ताकि अविलंब इस समस्या का हल निकाला जा सके. उन्होंने कहा कि अभी त्योहार का समय है और जिले भर से लोगो को आवागमन हेतु काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


यह भी पढ़े : MP: मंत्रियों को मिले जिले के प्रभार : सीएम मोहन यादव इंदौर, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल को सागर और शहडोल का प्रभार

इन संगठनों ने दिए समर्थन पत्र

बस संचालकों की हड़ताल के समर्थन में और नए बस स्टेंड के विरोध में जिला औषधि विक्रेता संघ, सागर अनाज तिलहन व्यापारी संघ, आदर्श थोक फल सब्जी विक्रेता संघ, सागर थोक वस्त्र विक्रेता संघ, अखिल भारतीय अधिवक्ता संघ भोपाल, आटो रिक्शा यूनियन सागर, प्राईवेट स्कूल बस संघ, किराना व्यापारी संघ,रहली, अभिनव ब्राह्मण सनातन सभा, सागर, सागर पुस्तक और स्टेशनरी विक्रेता संघ , सर्व स्वर्णकार समाज सागर, अधिवक्ता संघ, गढ़ाकोटा, अधिवक्ता संघ रहली, सहित अनेक संगठनों का समर्थन मिला। रोजाना धरना स्थल पर जागरूक नागरिक और संगठन पहुंचकर अपना समर्थन व्यक्त कर रहे है। 

भाकपा का हड़ताल को समर्थन

भाकपा के जिला सचिव राहुल भाईजी ने एक बयान में कहा कि सागर की अपनी अजीबोग़रीब दास्तान है। ज़िले में बेकारी आज़ादी के जमाने से चली आ रही है, सरकार में शामिल रहे बीड़ी उद्योगों ने कभी रोजगार की किसी भी योजना को पनपने नहीं दिया। भाजपा की मौजूदा सरकार और ज़िला प्रशासन सागर के भूमाफ़ियों की गिरफ़्त में हैं, और उनके भले के लिए दूरदराज इलाक़ों के भूमाफ़ियों की ज़मीनों के रेट बढ़वाने, बस स्टैंड स्थापित करवा दिए। कुल मिलाकर सागर और ज़िले की ग्रामीण आबादी को सभी निशाना बनायेंगे।सागर आने जाने वालों की तकलीफ़ जानकार कोई भी हैरान होगा, जब उन्हें बीस और तीस रुपए के बजाए सौ रुपए से ज़्यादा भुगतान करना पड़ रहा। आसपास के ग़रीबों, बेरोज़गारों, महिलाओं को भारी आर्थिक नुक़सान उठाना पड़ रहा।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, ज़िला परिषद ने सरकार और ज़िला प्रशासन के बस स्टैंड के साथ साथ ज़िले की जानता को अनदेखा करने के फ़ैसले की कढ़ी आलोचना की है। और उम्मीद जतायी है कि स्मार्ट सिटी के नाम पर जानता कि जेबों पर हमला नहीं करेगी। और अपने तुच्छ इरादों से शहर की आम जानता के साथ मानवोचित, न्यायोचित फ़ैसला करेगी। स्मार्ट सिटी के नाम पर कोई भी विकास जानता के लिए है, ना कि भूमाफ़ियों और जानता को लूटने वालों को। इसलिए बस ऑपरेटर और जानता द्वारा सागर बंद के साथ पार्टी अपनी एकजुटता प्रदर्शित करती है। जानता के आंदोलन का पुरज़ोर समर्थन करती है। 

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

            



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive