Sagar Crime News: पुलिस ने स्थानों से पकड़े 27 जुआरी , नगदी। रुपए, मोबाइल फोन और बाइक जब्त

Sagar Crime News: पुलिस ने स्थानों से पकड़े 27 जुआरी , नगदी। रुपए, मोबाइल फोन और बाइक जब्त

तीनबत्ती न्यूज : 20 अगस्त ,2024

सागर : सागर जिले की मोतीनगर और बीना के भानगढ़ क्षेत्र में पुलिस ने जुआफड़ पर छापा मार कार्यवाई की है। इसमें 27 जुयारियो को पकड़ा और इनके पास नगद रु0ये, मोबाइल फोन और बाइक जब्त की है। मोतीनगर थाना पुलिस ने पंतनगर से 13 जुआरी और 17 हजार रु0 और भानगढ़ पुलिस ने 14 जुयारियों को पकड़कर 47 हजार रु0 जब्त किए है। 

यह भी पढ़े : पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह हुए कोविड पॉजिटिव: कल आए थे सागर : बोले जो मिले वो जांच करा ले : अनेक कांग्रेसियों से की थी मुलाकात

पंतनगर में पकड़ा जुआ 

पुलिस ने पंतनगर वार्ड में दबिश देकर 13 जुआरियों को पकड़ा है। उनके कब्जे से 27 हजार रुपए से अधिक नकद और ताश पत्ते बरामद किए हैं। सभी जुआरियों को थाने लाकर जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि पंतनगर वार्ड में शैलेंद्र यादव के घर के बाजू में खाली प्लाट में कुछ लोग ताश पत्तों पर हार-जीत का दांव लगा रहे हैं। जुआ संचालित होने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। वार्ड में पहुंची तो देख बिजली पोल पर लगी स्ट्रीट लाइट के उजाले में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे।

यह भी पढ़ेSagar News : छात्रा से अश्लील व्यवहार करने वाला शिक्षक निलंबितः


पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबिश दी और 13 जुआरियों को धरदबोचा। इस दौरान जुआरियों ने भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस जवानों ने पीछाकर पकड़ लिया। कार्रवाई में पकड़ाए जुआरियों में एक नाबालिग शामिल है।

पुलिस के अनुसार कार्रवाई में शैलेंद्र पिता रामप्रसाद यादव (33) निवासी पंतनगर, अभिषेक पिता नरेसचंद्र केसरवानी (35) निवासी परकोटा, अभिषेक पिता रामगोपाल साहू (28) निवासी पंतनगर, सचिन पिता रामप्रसाद (33), सोनू पिता पुरषोत्तम यादव (42) निवासी लक्ष्मीपुरा वार्ड, जितेंद्र पिता हरिराम यादव (30), कमलेश पिता हरिराम कोरी (44), रत्नेस पिता हरिराम यादव (27), अजय पिता आनंद अहिरवार (22), नीलेश पिता प्रकाश अहिरवार (28) निवासी काकागंज, दौलतराम पिता मदनलाल कोरी (44), गौरीशंकर पिता गोपाल प्रसाद कोरी (35) निवासी पंतनगर और एक 17 वर्षीय नाबालिग को पकड़ा है। कार्रवाई में जुआरियों के कब्जे से 27 हजार 300 रुपए, 52 ताश के पत्ते जब्त किए गए। जुआरियों को थाने लाकर पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

यह भी पढ़ेSagar News : राजस्व महाअभियान : एक और पटवारी सस्पेंड : एसडीएम को नोटिस ▪️दो दिन 5 पटवारी सस्पेंड : 4 एसडीएम को नोटिस ▪️प्रगति न लाने पर होगी और सख्त कार्रवाई : कलेक्टर संदीप जी. आर.


सरपंच के बाड़े में चल रहा था जुआ बीना में

बीना के भानगढ़ थाना क्षेत्र के लखाहर गांव में सोमवार रात सरपंच के बाड़े में जुआ खेल रहे 14 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही 45 हजार रुपए नकद, मोबाइल और तीन बाइक जब्त की है। वहीं पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।भानगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लखाहर गांव में जुआ खेला जा रहा है। थाना प्रभारी ने टीम का गठन किया। इसके बाद पुलिस सादा कपड़ों में गांव पहुंची और घेराबंदी करके जुआरियों को हार-जीत का दाव लगाते हुए गिरफ्तार किया।

Mountaineer Parul Sahu : प्रधानमंत्री के "एक पेड़ मां के नाम " का संदेश पहुंचाया पूर्व विधायक पारुल साहू ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर ▪️ यूरोप की सबसे ऊंची चोटी 18 510 फीट ऊंची माउंट एल्ब्रुस पर

इनको पकड़ा जुआ खेलते

पुलिस ने राशिद पिता नफीस खान (45) निवासी कुरवाई, नईम पिता नसीम खान (40), कमर पिता अब्दुल वहीद खान (50), उवेश पिता हुसैन वेग (30), विनोद पिता गोपीलाल सोलंकी (29), श्रेयांश पिता मानकचंद जैन (60), महफूज पिता यूसूफ खान (52) निवासी कुरवाई, तिलक पिता हरीराम अहिरवार (23) निवासी आगासौद, अशोक पिता केरसिंह लोधी (26) निवासी लायरा, अवधेश पिता भगवानदास वैरागी (35) निवासी लखाहर, नरेंद्र सिंह पिता सीताराम ठाकुर (46) निवासी बेसरा, अजब सिंह पिता खूब सिंह ठाकुर (46) निवासी बेसरा, देवेंद्र सिंह पिता खूब सिंह (48),  संतोष सिंह पिता गजराज सिंह ( 50) निवासी ढाना शामिल हैं। पुलिस  ने जुआरियों से 45 हजार नकद, 12 मोबाइल, तीन बाइक कीमत 2 लाख 33 हजार रुपए जब्त की गई है।

आरोपियों को गिरफ्तार करने वालों में प्रमुख रूप से प्रभारी सत्येंद्र सिंह भदौरिया एसआइ हरिसिंह तोमर, सत्यव्रत धाकड़, प्रधान आरक्षक इरफान खान, आरक्षक अजय रघुवंशी, राहुल सिसोदिया, योगेश शर्मा की अहम भूमिका रही।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

    




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive