Editor: Vinod Arya | 94244 37885

MP: मंत्रियों को मिले जिले के प्रभार : सीएम मोहन यादव इंदौर, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल को सागर और शहडोल का प्रभार

MP: मंत्रियों को मिले जिले के प्रभार : सीएम मोहन यादव इंदौर, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल को सागर और शहडोल का प्रभार

तीनबत्ती न्यूज : 12 अगस्त ,2024

भोपाल : मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव की सरकार बनने के करीब सात महीने बाद मंत्रियों को जिलों के प्रभार सौंप दिए गए हैं। सीएम डॉ.मोहन यादव ने इंदौर जिले का प्रभार अपनेपास रखा है। डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल सागर और शहडोल के प्रभारी मंत्री बनाएगए हैं। वहीं, जगदीश देवड़ा को जबलपुरऔर देवास जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।

यह भी पढ़ेमहापौर, नगरपालिका अध्यक्ष सहित नगरीय निकायों के प्रतिनिधियों का 20 फीसदी मानदेय बढ़ा : सीएम मोहन यादव ▪️करों व शुल्कों से स्वयं की आय में वृद्धि करने वाली नगरपालिका को मिलेंगे 5 करोड़ रुपए ▪️सागर महापौर संगीता तिवारी ने मानदेय बढ़ाने पर जताया आभार


देखे : सूची



यह भी पढ़ेकांग्रेस का प्रदर्शन : जीतू पटवारी चढ़ गए बेरीकेट्स पर : कांग्रेसियों को रोकने वाटर केनन से खदेड़ा कांग्रेसियों को ▪️ विकास के नाम पर अरबो रुपयों का भ्रष्टाचार हुआ-जीतू पटवारी ▪️सागर के अगले प्रदर्शन में आयेंगे राहुल गांधी



इनको मिले प्रभार

सूची के अनुसार मुख्यमंत्री इंदौर ,जगदीश देवड़ा जबलपुर व देवास , राजेंद्र शुक्ला सागर व शहडोल,  कुंवर विजय शाह रतलाम व झाबुआ,  कैलाश विजयवर्गीय सतना व  धार,  प्रहलाद पटेल भिंड व रीवा , राकेश सिंह छिंदवाड़ा नर्मदा पुरम करण सिंह वर्मा मुरैना के साथ सिवनी,  उदय प्रताप सिंह बालाघाट व कटनी,  श्रीमती संपत्तियां उईके सिंगरौली व अलीराजपुर , तुलसी सिलावट को ग्वालियर व बुरहानपुर , कुमारी निर्मला भूरिया मंदसौरव नीमच ,गोविंद सिंह राजपूत नरसिंहपुर व गुना , विश्वास सारंग खरगोन व हरदा , नारायण सिंह कुशवाहा शाजापुर व निवाड़ी,  नगर सिंह चौहान आगर व उमरिया, प्रद्युम्न सिंह तोमर शिवपुरी व पांढुरना, चैतन्य कुमार काश्यप भोपाल व राजगढ़, इंदर सिंह परमार पन्ना व बड़वानी ,राकेश शुक्ला श्योपुर व अशोकनगर, रामनिवास रावत मंडला व दमोह, श्रीमती कृष्णा गोर सीहोर व टीकमगढ़ , धर्मेंद्र सिंह लोधी को खंडवा, दिलीप जायसवाल को सीधी, गौतम टेंटवाल को उज्जैन,  लखन पटेल को विदिशा व मऊगंज,  नारायण सिंह पवार को  रायसेन, नरेंद्र शिवाजी पटेल को बैतूल , श्रीमती प्रतिमा बागड़ी को  डिंडोरी,  दिलीप अहिरवार को अनूपपुर तथा श्रीमती राधा सिंह को  मैहर जिला का बनाया गया है प्रभारी  मंत्री ।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

            


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive