MP : ASP की खड़ी कार को मारी टक्कर : सिपाही की मौत : एएसपी की पत्नी और बच्चे घायल

MP : ASP की खड़ी कार को  मारी टक्कर : सिपाही की मौत : एएसपी की पत्नी और बच्चे घायल


तीनबत्ती न्यूज : 10 अगस्त ,2024

Gwalior Road Accident : ग्वालियर : मध्यप्रदेश के ग्वालियर  में तेज रफ्तार ट्रक ने एएसपी के ड्राइवर को कुचल दिया। सिपाही टायर बदलने के लिए उतरे थे। इसी दौरान ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद ट्रक सिपाही और कार को 40 फीट तक घिसटता ले गया। हादसा इतना भयावह था कि सिपाही की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एएसपी का परिवार घायल हाे गया। पूरी घटना घाटीगांव थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने पनिहार के पास ट्रक को पकड़ लिया, हालांकि ट्रक चालक फरार हो गया।हादसा शनिवार अलसुबह करीब 4 बजे आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर घाटीगांव बनखेड़ी मंदिर के पास हुआ। पुलिस ने पनिहार के पास ट्रक को पकड़ लिया, जबकि ट्रक चालक फरार हो गया।

यह भी पढ़े Sagar: आय से अधिक संपत्ति के मामले में तत्कालीन उप वन मंडल अधिकारी और उसकी पत्नी को सजा : 12 साल बाद हुआ फैसला

टायर बदलने खड़ी थी कार

ग्वालियर एडिशनल एसपी पश्चिम गजेन्द्र सिंह वर्धमान की खड़ी फॉर्च्यूनर कार में ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक सिपाही और कार को 40 फीट तक घिसटता ले गया। हादसे में सिपाही की मौत हो गई। वहीं, एएसपी की पत्नी, बेटा और बेटी घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ, जब सिपाही कार का टायर बदल रहा था।ग्वलियर में पदस्थ एडिशनल एसपी पश्चिम गजेन्द्र सिंह वर्धमान की सास का बड़वानी में निधन हो गया था। उनकी गमी में शामिल होने परिवार समेत वे बड़वानी गए थे। वे शनिवार रात फॉर्च्यूनर कार से पत्नी अर्चना, बेटी इशिका, बेटा चेतन्य के साथ ग्वालियर वापस लौट रहे थे। कार को उनके सरकारी वाहन का चालक सिपाही अजय बास्कले (30) चला रहा था।



यह भी पढ़े : नगर निगम के रिटायर्ड SE के घर-ऑफिस में लोकायुक्त का छापाः स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में संविदा पर है सुप्रिटेंडेंट इंजीनियर है प्रदीप जैन ▪️ 5 करोड़ से अधिक की अचल संपत्ति और 85 लाख के जेवरात आदि मिले

एएसपी ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर कार का टायर पंक्चर हो गया। ड्राइवर अजय बास्कले ने कार को सड़क किनारे पार्क किया और टायर बदलने के बाद स्टेपनी को गाड़ी में रख रहे थे। अंधेरे के कारण मैं अजय को टॉर्च दिखा रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने साइड से कार में टक्कर मार दी। यह सब इतनी तेजी से हुआ कि कुछ समझ में नहीं आया।

यह भी पढ़ेBribe News : SAGAR: चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर को 30 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस सागर ने किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि मेरी आंखों के सामने सब कुछ गायब हो गया। कार करीब 35 से 40 फीट दूर झाड़ियों में घुस गई। जब मैं कार के पास पहुंचा और अंदर देखा, तो पत्नी और बच्चों को चोटें लगी थीं। अजय के ऊपर से ट्रक का पहिया गुजर गया था और उसका चेहरा खून से सना हुआ था। अजय की मौके पर ही मौत हो गई। मुझे भी चोटें आई हैं।

यह भी पढ़े नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो NCB ने पकड़ा 51 लाख का गांजा : सागर में नेशनल हाइवे पर : मछली के चारे की बोरियों में रखे थे गांजा

वाहन चालक ट्रक को टोल से पहले ही छोड़कर फरार

हादसे के बाद घाटीगांव पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। ट्रक चालक को पकड़ने के लिए पनिहार टोल पर घेराबंदी की गई, लेकिन आरोपी वाहन चालक ट्रक को टोल से पहले ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

यह भी पढ़ेप्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर को रेल मार्ग से जोड़ने व जागेश्वरधाम बांदकपुर में ट्रेनों के स्टापेज बढ़ाने का मुद्दा उठाया सांसद राहुल सिंह लोधी ने

सिपाही की तीन साल पहले हुई थी शादी

सिपाही अजय बास्कले साल 2018 में पुलिस में भर्ती हुआ था। वह मूल रूप से इंदौर का रहने वाला था। तीन साल पहले शादी हुई थी। दो साल की एक बेटी है। पत्नी और बेटी ग्वालियर पुलिस लाइन में रहते हैं। अजय की मौत की खबर सुनते ही परिजन इंदौर से ग्वालियर आने के लिए निकल गए हैं। पत्नी को सुबह तक पति की मौत की सूचना नहीं दी थी।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

              


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive