MP : ASP की खड़ी कार को मारी टक्कर : सिपाही की मौत : एएसपी की पत्नी और बच्चे घायल
तीनबत्ती न्यूज : 10 अगस्त ,2024
Gwalior Road Accident : ग्वालियर : मध्यप्रदेश के ग्वालियर में तेज रफ्तार ट्रक ने एएसपी के ड्राइवर को कुचल दिया। सिपाही टायर बदलने के लिए उतरे थे। इसी दौरान ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद ट्रक सिपाही और कार को 40 फीट तक घिसटता ले गया। हादसा इतना भयावह था कि सिपाही की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एएसपी का परिवार घायल हाे गया। पूरी घटना घाटीगांव थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने पनिहार के पास ट्रक को पकड़ लिया, हालांकि ट्रक चालक फरार हो गया।हादसा शनिवार अलसुबह करीब 4 बजे आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर घाटीगांव बनखेड़ी मंदिर के पास हुआ। पुलिस ने पनिहार के पास ट्रक को पकड़ लिया, जबकि ट्रक चालक फरार हो गया।
यह भी पढ़े : Sagar: आय से अधिक संपत्ति के मामले में तत्कालीन उप वन मंडल अधिकारी और उसकी पत्नी को सजा : 12 साल बाद हुआ फैसला
टायर बदलने खड़ी थी कार
ग्वालियर एडिशनल एसपी पश्चिम गजेन्द्र सिंह वर्धमान की खड़ी फॉर्च्यूनर कार में ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक सिपाही और कार को 40 फीट तक घिसटता ले गया। हादसे में सिपाही की मौत हो गई। वहीं, एएसपी की पत्नी, बेटा और बेटी घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ, जब सिपाही कार का टायर बदल रहा था।ग्वलियर में पदस्थ एडिशनल एसपी पश्चिम गजेन्द्र सिंह वर्धमान की सास का बड़वानी में निधन हो गया था। उनकी गमी में शामिल होने परिवार समेत वे बड़वानी गए थे। वे शनिवार रात फॉर्च्यूनर कार से पत्नी अर्चना, बेटी इशिका, बेटा चेतन्य के साथ ग्वालियर वापस लौट रहे थे। कार को उनके सरकारी वाहन का चालक सिपाही अजय बास्कले (30) चला रहा था।
एएसपी ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर कार का टायर पंक्चर हो गया। ड्राइवर अजय बास्कले ने कार को सड़क किनारे पार्क किया और टायर बदलने के बाद स्टेपनी को गाड़ी में रख रहे थे। अंधेरे के कारण मैं अजय को टॉर्च दिखा रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने साइड से कार में टक्कर मार दी। यह सब इतनी तेजी से हुआ कि कुछ समझ में नहीं आया।
उन्होंने बताया कि मेरी आंखों के सामने सब कुछ गायब हो गया। कार करीब 35 से 40 फीट दूर झाड़ियों में घुस गई। जब मैं कार के पास पहुंचा और अंदर देखा, तो पत्नी और बच्चों को चोटें लगी थीं। अजय के ऊपर से ट्रक का पहिया गुजर गया था और उसका चेहरा खून से सना हुआ था। अजय की मौके पर ही मौत हो गई। मुझे भी चोटें आई हैं।
वाहन चालक ट्रक को टोल से पहले ही छोड़कर फरार
हादसे के बाद घाटीगांव पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। ट्रक चालक को पकड़ने के लिए पनिहार टोल पर घेराबंदी की गई, लेकिन आरोपी वाहन चालक ट्रक को टोल से पहले ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।
सिपाही की तीन साल पहले हुई थी शादी
सिपाही अजय बास्कले साल 2018 में पुलिस में भर्ती हुआ था। वह मूल रूप से इंदौर का रहने वाला था। तीन साल पहले शादी हुई थी। दो साल की एक बेटी है। पत्नी और बेटी ग्वालियर पुलिस लाइन में रहते हैं। अजय की मौत की खबर सुनते ही परिजन इंदौर से ग्वालियर आने के लिए निकल गए हैं। पत्नी को सुबह तक पति की मौत की सूचना नहीं दी थी।
___________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें