Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Mountaineer Parul Sahu : प्रधानमंत्री के "एक पेड़ मां के नाम " का संदेश पहुंचाया पूर्व विधायक पारुल साहू ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर ▪️ यूरोप की सबसे ऊंची चोटी 18 510 फीट ऊंची माउंट एल्ब्रुस पर

Mountaineer Parul Sahu : प्रधानमंत्री के "एक पेड़ मां के नाम " का संदेश पहुंचाया पूर्व विधायक पारुल साहू ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर

▪️ यूरोप की सबसे ऊंची चोटी 18 510 फीट ऊंची " माउंट एल्ब्रुस " पर



तीनबत्ती न्यूज : 18 अगस्त ,2024

सागर। जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरुकता बढाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ( PM narendr modi ) के अभियान " एक पेड़ माँ के नाम "( Plant4Mother) का पोस्टर संदेश लेकर यूरोप ( Europe ) की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस  ( Mount Elbrus ) पर मध्यप्रदेश (MadhyPradesh) के सागर (Sagar )जिले की पूर्व विधायक और पर्वतारोही पारुल साहू (Ex MLA & Mountaineer Parul Sahu ) पहुंची और पूरी दुनिया को क्लाइमेट चेंज के दुष्परिणामों से बचने का संदेश दिया। प्रधानमंत्री के संदेश का पोस्टर देकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ( Shivraj singh chouhan ) ने दिल्ली से पर्वतारोही के दल को रवाना किया था। " एल्ब्रुस " चोटी यूरोप की सबसे ऊंची 18 510  फीट पर है। इस साहसिक अभियान में 8 सदस्यीय दल शामिल रहा। 

_____________

Video : प्रधानमंत्री के "एक पेड़ मां के नाम " का संदेश पहुंचाया पूर्व विधायक पारुल साहू ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर

_______________


यह भी पढ़ेHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 19अगस्त से 25 अगस्त 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने किया था रवाना


08 अगस्त को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान का पोस्टर पर्वता रोही दल की पारुल साहू को सौंपा। इसे लेकर निकली पारुल और पूरी टीम ने  17 अगस्त को " एल्ब्रुस "  ( Mount Elbrus  ) चोटी पर संदेश पहुंचाया और देश का नाम रोशन किया।

कठिन था चोटी तक पहुंचना


पारुल साहू ( Mountaineer Parul Sahu ) ने बताया कि 14 अगस्त को  12467  फीट ऊंचाई पर स्थित गरबाशी बेस कैंप ( Garabashi Base Camp ) से  निकलने का प्लान था। लेकिन  घुटने में अत्याधिक ठंड की वजह से अंदरूनी सूजन आने के कारण मुझे रुकना पड़ा। इसको लेकर सागर के डाक्टर नितिन जैन से सलाह ली उन्होंने दवाइया बताई और दो दिन के आराम की सलाह दी। दल में शामिल फिजियो ने शारीरिक अभ्यास रेगुलर कराया। इसके बाद फिटनेस सही होने पर हल्के दर्द के साथ यह साहसिक अभियान शुरू किया। पर्वता रोही दल के टीम लीडर पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल रोमिल के साथ 18 510 फीट ऊंची " एल्ब्रुस "(Mount Elbrus) चोटी पर 16 अगस्त की रात से चढ़ना शुरू किया था। पर्वता रोही पारुल साहू ने बताया कि पिछले दो दशकों से देश दुनिया की कई चोटियों पर पहुंची है ।


लेकिन यूरोप की इस चोटी पर पहुंचना एक अलग अनुभव था। यूरोप की सबसे सर्द और बर्फीली चोटी पर तापमान माइनस 10 डिग्री सेल्सियस रहता है।  हवा की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रतिघंटा थी । इसमें हम लोगो धीरे धीरे चढ़ना शुरू किया। चारो तरफ बर्फ की चादर ही दिखती रही। टीम के सदस्यों की सुरक्षा भी अहम थी। लेकिन अनुभवों के सहारे इस मुकाम को 17 अगस्त को पूरा कर लिया और एक पेड़ मां के नाम का पोस्टर लहराते हुए पूरे दुनिया में संदेश दिया। इसी दौरान दल की एक बहुत ही अनुभवी महिला पर्वता रोही चढ़ते समय फिसल गई । उनको रेस्क्यू कर सुरक्षित हॉस्पिटल पहुंचाया गया।



पीएम का संदेश अब जाएगा आस्ट्रेलिया के सबसे ऊंचे शिखर पर

पूर्व विधायक पारुल साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलवायु परिवर्तन के संबंध में जो पहल शुरू की है। इसको गंभीरता से हरेक व्यक्ति को समझना बहुत जरूरी है। यदि  क्लाइमेट चेंज के दुष्प्रभावों को आज से रोकना शुरू नही किया तो अगले 40 – 50 सालो में मानव का अस्तित्व ही संकट में आ जाएगा। इसके  लिए सरकारें अपना कार्य कर ही रही है। हमे व्यक्तिगत स्तर पर  जिम्मेदारी निभाते हुए  एक पेड़ मां के नाम  पर जरूर लगाना चाहिए । यह अभियान  पूरी दुनिया का हर व्यक्ति अपनाए तो हर वर्ष  9 अरब वृक्ष लगेंगे  । इससे हमारी प्रकृति को जलवायु परिवर्तन से हो रहे दुष्प्रभावों का सामना करने में मदद मिलेगी।  केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से हमे अभूतपूर्व प्रेरणा प्राप्त होती है। जो पिछले कई सालों से रोजाना एक पेड़ लगा रहे है।  उन्होंने बताया कि मेने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर प्रधानमंत्री के संदेश पहुंचाने बाद  इसी साल आस्ट्रेलिया (Australia ) की सबसे ऊंची चोटी माउंट कोज़िअस्को (Mount Kosciuszko ) पर जाकर संदेश देगी।



परिवार ने हमेशा प्रोत्साहित किया

पारुल साहू ने बताया कि बचपन से मेरे पिता और पूर्व विधायक संतोष साहू (Ex MLA Sontosh Sahu ) ने मुझे इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। पिछले 23 सालो से लगातार  देश और विदेश की कई चोटियो पर सफलता पूर्वक पर्वता रोहन किया है। वर्ष 2008 में अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो  ( Mount Kilimanjaro ) पर बछेंद्री पाल जी (Bachendri Pal ) के नेतृत्व में सफलता पूर्वक पहुंची थी और मध्यप्रदेश की पहली महिला पर्वतारोही थी। 


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive