Horoscope Weekly : 26 August To 1 September 2024: साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 26 अगस्त से 01सितम्बर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly :26 August To 1 September 2024: साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 26 अगस्त से 01सितम्बर 2024 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 25 अगस्त , 2024

आप सभी को पंडित अनिल पाण्डेय का नमस्कार । आज मैं आपसे 26 अगस्त से एक सितंबर 2024 अर्थात विक्रम संवत 2081 शक संवत 1946 के भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी से भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में चर्चा करूंगा।

इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा वृष राशि में रहेगा । 28 अगस्त को 7:59 प्रातः मिथुन राशि में गोचर करेगा ।  चंद्रमा 30 तारीख को 2:03 दिन से कर्क राशि में और 1 सितंबर को 10:34 रात से सिंह राशि में प्रवेश करेगा ।

___________

यह भी पढ़ेMangal Grah Gochar 2024: मंगल ग्रह का होगा राशि परिवर्तन : इन राशियों पर होगा असर ▪️ पंडित अनिल पांडेय

__________

इस पूरे सप्ताह सूर्य सिंह राशि में , गुरु वृष राशि में   और शुक्र कन्या राशि में  रहेंगे  ।  मंगल प्रारंभ में वृष राशि में और 26 तारीख को ही 12:54 दिन से मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे  ।  बुध प्रारंभ में कर्क राशि में बक्री रहेगा और 29 तारीख को 1:17 दिन से कर्क राशि में मार्गी हो जाएगा । पूरे सप्ताह शनि कुंभ राशि में बक्री रहेगा और राहु मीन राशि में वक्री रहेगा। 

यह भी पढ़ेShri Krishna Janmashtami 2024: श्री राधाकृष्ण मंदिर रुद्राक्ष धाम में भव्य जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन, विख्यात सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुतियां ▪️पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आयोजन की समीक्षा की

मेष राशि

इस सप्ताह आपका आपके जीवनसाथी का और आपके पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  धन आने की उम्मीद है  ।  आपको अपने संतान से सहयोग मिलेगा  ।  कचहरी के कार्यों में रिस्क नहीं लेना चाहिए  ।  भाई बहनों के साथ तनाव हो सकता है । इस सप्ताह आपके 30 ,31 और 1 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको प्रतिदिन गरीब लोगों के बीच में चावल का दान करें ।   शुक्रवार को मंदिर में जाकर पुजारी जी को सफेद वस्त्रो का दान करना चाहिए । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

यह भी पढ़े Sagar : नारकोटिक्स अधिकारी बनकर की प्रोग्रामर से ठगीः डिजिटल अरेस्ट कर 22 लाख रुपाए ठगे

वृष राशि

इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी  । कोई नई चीज आप खरीद सकते हैं  ।  भाई बहनों के साथ तनाव हो सकता है  ।   आपके संतान को कष्ट हो सकता है  ।  कार्यालय में आपको सावधानी से कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 26 और 27 तारीख फलदायक हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले तिल का दान करें और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजा करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

यह भी पढ़ेMP CABINET MEETING : प्रभार वाले जिलों में मंत्री करेंगे रात्रि विश्राम, EOW और लोकायुक्त की इकाई बढ़ेंगी : नगरीय निकायों में अविश्वास प्रस्ताव दो की जगह तीन साल में आएगा ▪️सीएम डा मोहन यादव की अध्यक्षता में केबिनेट के निर्णय

मिथुन राशि

इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य में थोड़ी सी परेशानी आ सकती है । डायबिटीज और ब्लड प्रेशर आदि से सावधान रहें ।  भाग्य से मदद मिलने की उम्मीद नहीं है  ।  आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना पड़ेगा  ।  धन आने के मार्ग में भी बाधा है । भाई बहनों का सहयोग मिल सकता है  ।  इस सप्ताह  आपके लिए 28 , 29 और 30 तारीख अनुकूल है  ।  26 और 27 तारीख को आपको थोड़ा सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का प्रतिदिन दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है । 

यह भी पढ़े अतिथि शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण कर लिखित में सूचित करें: ▪️कलेक्टर ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा

कर्क राशि

इस सप्ताह आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक-ठाक रहेगी  ।  भाई बहनों के साथ तनाव  रह सकता है  ।  दुर्घटनाओं से आपको सावधान रहना चाहिए  ।  धन आने की उम्मीद है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 तारीख की दोपहर के बाद से 31 अगस्त और 1 सितंबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  28 , 29 और 30 तारीख के दोपहर तक आपको कोई भी कार्य करने के पहले पूरी सावधानी बरतना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले तिल का दान करें  ।  ओम शं शनिश्चराय मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

यह भी पढ़े : नगर निगम सागर की महापौर परिषद की बैठक में हुए अनेक निर्णय : ▪️ जलभराव के स्थायी समाधान हेतु 5 सितम्बर तक बनेगी डी.पी.आर ▪️ आवारा पशुओं को पकड़ने विशेष चलेगा अभियान ▪️ कुत्तों की रोकथाम के लिए योजना

सिंह राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  इस सप्ताह आपके उधार लेने का प्रयास नहीं करना चाहिए  ।  धन आने के मार्ग में कुछ बाधा है  । जीवनसाथी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 26 और 27 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  । 30 तारीख की दोपहर के बाद से 31 अगस्त और 1 सितंबर को आपको कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गरीबों के बीच में उड़द का दान करें और शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।  

यह भी पढ़े : सीएम डॉ. मोहन यादव आंएगे बीना : कलेक्टर, एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

कन्या राशि

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है   ।  धन आने का कम योग है ।  आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब रह सकता है  ।   शत्रुओं से परेशानी हो सकती है  ‌  इस सप्ताह आपके लिए 28 , 29 और 30 अगस्त के दोपहर तक का समय ठीक है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है  ।  30 अगस्त के दोपहर के बाद से 31 अगस्त और 1 सितंबर को कुछ मुद्रा की प्राप्ति हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।   सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


तुला राशि

इस सप्ताह आपका आपके जीवनसाथी का और आपके माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  कार्यालय में आपको थोड़ी तकलीफ हो सकती है  ।  अगर आप थोड़ा प्रयास करेंगे तो धन आने का अच्छा योग है  ।  कचहरी के कार्यों में रिस्क ना लें ।  संतान को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 अगस्त के दोपहर के बाद से 31 अगस्त और 1 सितंबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  26 और 27 अगस्त को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  लाल मसूर की दाल का दान करें । मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

यह भी पढ़ेRegional Industry Conclave 2024 in Sagar : 27 सितंबर को सागर में होगा रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव : कलेक्टर– एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

वृश्चिक राशि

इस सप्ताह कार्यालय में आपकी स्थिति काफी अच्छी रहेगी । धन आने का योग है । भाग्य पर विश्वास ना करें ।  जीवनसाथी के स्वास्थ्य में समस्या हो सकती है  ।  आपके सुख में बाधा आएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए  26 और 27 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  28 , 29 और 30 तारीख को आपको कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।


धनु राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ।  कार्यालय में आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 28 , 29 और 30 तारीख की दोपहर तक का समय लाभदायक है  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शिव पंचाक्षरी मंत्र का प्रतिदिन जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

यह भी पढ़ेAlexander Von Humboldt Fellowship: गौर विवि के शोधार्थी डॉ. मुनीर अहमद को जर्मनी की अलेक्जेंडर वॉन हम्बोल्ट फेलोशिप मिली ▪️प्रत्येक वर्ष पूरे विश्व से केवल दस विद्वानों को मिलती है यह फेलोशिप

मकर राशि

इस सप्ताह भाग्य आपका साथ दे सकता है  ।  धन आने की उम्मीद है  ।  दुर्घटनाओं से आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  आपके सुख में कमी आएगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंध तनाव पूर्ण हो सकते हैं  ।   इस सप्ताह आपके लिए 30 तारीख की दोपहर के बाद से 31 अगस्त और 1 सितंबर लाभदायक हैं  ।  28 , 29 और 30 अगस्त की दोपहर तक आपको कोई भी कार्य पूरी सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।


कुंभ राशि

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  आपको नसों की समस्या हो सकती है ।  व्यापार ठीक-ठाक चलेगा  ।  छोटी-मोटी यात्रा का योग है  ।  संतान को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 26 और 27 तारीख उत्तम है ।    30 तारीख की दोपहर के बाद से 31 अगस्त और 1 सितंबर को आपको कोई भी कार्य करने के पहले पूरी सावधानी बरतना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


मीन राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । आपके जीवन साथी को कष्ट हो सकता है  । अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के  प्रस्ताव आ सकते हैं  । भाई बहनों के साथ तनाव हो सकता है  ।  संतान को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 28 , 29 और 30 अगस्त किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल है  ।  सप्ताह के बाकी दिन सामान्य है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक करें और रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।


ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है और व्यक्तिगत राशिफल पर सटीक प्रभाव जानने के लिए कुंडली का विश्लेषण करना जरूरी है।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें