प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी DEO को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने

प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी DEO को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने 


तीनबत्ती न्यूज : 30 अगस्त ,2024

सागर : सागर कमिश्नर डा वीरेंद्र सिंह रावत ने छतरपुर जिले के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी एम के कोटार्य को सस्पेंड कर दिया है। उनके खिलाफ अनेक शिकायते थी।प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी छतरपुर के विरूद्ध प्रेषित शिकायतों की जांच संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा, सागर संभाग सागर तथा संयुक्त संचालक लोक शिक्षण, सागर संभाग सागर से कराई थी।जांच के बाद संयुक्त जांच प्रतिवेदन प्राप्त किया गया और निलंबित किया गया। 



अनेक शिकायते थी डीईओ के खिलाफ

कमिश्नर कार्यालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा, सागर संभाग सागर के प्रतिवेदन अनुसार श्री कोटार्य को वर्ष 2023-24 के प्रश्नपत्रों की प्रिंटिंग में वित्तीय अनियमितता, नियम विरूद्ध प्रश्नपत्र वितरण, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी लवकुशनगर के कार्यकाल के दौरान श्री देवीदीन अहिरवार सहायक शिक्षक खैराकसार के जीपीफए खाते से नियम विरूद्ध राशि आहरण स्वीकृति, अनाधिकृत अनुपस्थित भृत्य श्री अनिल द्विवेदी को नियम से बर्खास्त न करते हुए नियम विरूद्ध निलंबन बहाल प्रक्रिया अपनाकर पेंशन का लाभ दिलाने, मण्डल परीक्षाओं में सीएस/एसीएस की नियुक्तियों में बड़े पैमाने पर नियम विरूद्ध नियुक्तियां, जिले के 39 वरिष्ठ प्राचार्यों को मण्डल परीक्षा के दायित्वों से मुक्त रखकर जूनियर प्रभारी प्राचार्यों से मण्डल के सीएस/एसीएस का कार्य करवाने, जूनियर एवं अचयनित उ.मा.शिक्षक को एपीसी के पद पर नियम विरूद्ध पदस्थ कराने, श्री एम के कोटार्य द्वारा स्वयं की पदोन्नति में नियम विरूद्ध अनुसूचित जाति संवर्ग के आरक्षण का लाभ लेने, उ.श्रे.शि. को पदोन्नति परित्याग करने पर भी क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ देने, शिक्षकों को नियम विरूद्ध गैर शिक्षकीय कार्य में अटैच करने, उपरोक्त अनियमितताओं का दोषी पाया गया है।


जांच समिति द्वारा दिये गये अभिमत से सहमत होते हुए श्री एम के कोटार्य, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, छतरपुर दोषी प्रतीत हो रहे हैं। श्री कोटार्य द्वारा किया गया उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वाहन में लापरवाही, अनुशासनहीनता व स्वेच्छाचारिता का द्योतक होकर म.प्र.. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 (i) (ii) (iii) का उल्लंघन है। अतएव श्री एम. के. कोटार्य, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में श्री कोटार्य का मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण, सागर संभाग सागर नियत किया जाता है।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_____________________








Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive