Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Bribe News: लेबर इंस्पेक्टर को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया लोकायुक्त पुलिस सागर ने

Bribe News लेबर इंस्पेक्टर को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया लोकायुक्त पुलिस सागर ने


तीनबत्ती न्यूज : 02 अगस्त ,2024

सागर : लोकायुक्त पुलिस सागर ने श्रम विभाग के एक लेबर इंस्पेक्टर को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। लेबर इंस्पेक्टर एक पानी प्लांट का निरीक्षण करने के बाद कार्यवाही नही करने के एवज में रिश्वत माग रहा था। इस कार्यवाही से विभाग में हड़कंप मच गया। श्रम विभाग में इसकी शिकायते काफी थी।

यह भी पढ़े Sagar Accident : भीषण सड़क हादसा : ट्रक चढ़ा कार पर : 5 की मौत,एक घायल ▪️जैन परिवार के 5 सदस्यों की दर्दनाक मौत

कार्यालय में रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने

लोकायुक्त डीएसपी मंजू सिंह ने बताया कि मकरोनिया के दीपक मेमोरियल स्कूल के सामने आनंद नगर देवांशु चौबे पिता श्री हिमांशु चौबे  ने लोकायुक्त कार्यालय। में शिकायत की थी। शिकायत में बताया कि श्रम विभाग सागर के लेबर इंस्पेक्टर लाल मणि सिंह चंदेल ने आवेदक के सेमरा बाग स्थित पानी के आर ओ प्लांट का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के बाद उसके विरुद्ध श्रम अधिनियम के तहत कार्रवाई नही करने के एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है। 

यह भी पढ़े चुनावों में सुधार के लिए लोकतांत्रिक मानस ज्यादा जरूरी - रघु ठाकुर ▪️इलेक्टोरल बांड के कारण आदर्श चुनाव प्रक्रिया दूषित हुई : दीपक तिवारी

लोकायुक्त पुलिस ने इसकी जांच कराई। जांच के बाद लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने आज शुक्रवार को डीएसपी मंजू सिंह के नेतृत्व में सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय सागर , संभाग सागर में ट्रैप की कारवाई करते हुए इंस्पेक्टर लाल मणि सिंह चंदेल को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवायी की जा रही है। 

यह भी पढ़े Triple Murder In Sagar : ट्रिपल मर्डर में देवर निकला भाभी और दो मासूम भतीजियो का हत्यारा : आनलाईन सट्टा और कर्ज ने बनाया हत्यारा : भाभी के तानों से था देवर नाराज ▪️ दमोह में पीडब्ल्यूडी विभाग का कर्मचारी है हत्यारा

ट्रैपकर्ता टीम 

लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती मंजू सिंह के नेतृत्व में कार्यवाइ की। ट्रेप दल में निरीक्षक अभिषेक वर्मा तथा लोकायुक्त स्टाफ शामिल रहा।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive